मध्य प्रदेश का हर दूसरा कोरोना पॉजिटिव इंदौर का, संक्रमण के चलते शहर में अब तक 117 की मौत

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश की जनसंख्या करीब 7 करोड़ 26 लाख और इंदौर जिले की जनसंख्या 32 लाख 76 हजार है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 11:21 PM (IST)
मध्य प्रदेश का हर दूसरा कोरोना पॉजिटिव इंदौर का, संक्रमण के चलते शहर में अब तक 117 की मौत
मध्य प्रदेश का हर दूसरा कोरोना पॉजिटिव इंदौर का, संक्रमण के चलते शहर में अब तक 117 की मौत

इंदौर, जेएनएन। तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद इंदौर में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। हालत यह है कि प्रदेश की जनसंख्या में 4.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाला इंदौर कोरोना में 50 प्रतिशत का हिस्सेदार है। प्रदेश का हर दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर निवासी है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश की जनसंख्या करीब 7 करोड़ 26 लाख और इंदौर जिले की जनसंख्या 32 लाख 76 हजार है। इस लिहाज से प्रदेश की जनसंख्या में इंदौर का हिस्सा सिर्फ 4.5 प्रतिशत है। बावजूद इसके इंदौर कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बना हुआ है।

मध्य प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है इंदौर

पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव इंदौर से ही मिले हैं। शहर में कोरोना का कहर 24 मार्च से शुरू हुआ है। अब तक 3103 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं प्रदेश में इनकी संख्या 6859 है। इस लिहाज से देखें तो प्रदेश का हर दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर का है।

शहर की कोरोना पॉजिटिव में हिस्सेदारी प्रदेशस्तर पर 45 प्रतिशत से ज्यादा है। ठीक होने के मामले में पीछे कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने के मामले में इंदौरी अब भी पीछे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज इंदौर में स्वस्थ हुए हैं, लेकिन प्रदेश स्तर पर यह सिर्फ 41 प्रतिशत है।

राहत की बात यह है कि इंदौर कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में बेहतर स्थिति में है। पूरे प्रदेश में कोरोना से 300 मौत हुई है, जबकि इंदौर में होने वाली मौतों की संख्या 117 है।

वहीं, देश के आंकड़ों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में 6,535 नए मामले सामने आए औ 146 लोगों की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,380 हो गई है और अब तक 4,167 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी