धर्मांतरण मुद्दा : संसद में हंगामा, अपनी मांग पर अड़ा विपक्ष

जबरन धर्मांतरण के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी है। बुधवार को भी संसद में काफी हंगामा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब की मांग को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अड़ा रहा।

By vivek pandeyEdited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 11:39 AM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 12:50 PM (IST)
धर्मांतरण मुद्दा : संसद में हंगामा, अपनी मांग पर अड़ा विपक्ष

नई दिल्ली। जबरन धर्मांतरण के मुद्दे पर राजनीतिक गतिरोध जारी है। बुधवार को भी संसद में काफी हंगामा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब की मांग को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अड़ा रहा। हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सारदा चिट फंड मामले में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के मुद्दे पर लगातार विरोध जता रहे हैं। सांसद केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध जता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण मुद्दे पर सरकार ने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है और कहा है कि वह चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष ही इससे बच रहा है।

आगरा : दिल आहत, दोनों तरफ आग

धर्मांतरण : पीएम के आश्वासन पर अड़ा विपक्ष

chat bot
आपका साथी