फ्लाइट छूटने पर कांग्रेस विधायक ने Air India की महिला कर्मचारी से की बदसलूकी, जानें- पूरा मामला

कांग्रेस विधायक ने अपने आरोपों पर सफाई देते हुए ट्विटर पर एयरपोर्ट के लाउंज की अपनी फोटो के साथ एयर टिकट भी पोस्ट की है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 05:56 PM (IST)
फ्लाइट छूटने पर कांग्रेस विधायक ने Air India की महिला कर्मचारी से की बदसलूकी, जानें- पूरा मामला
फ्लाइट छूटने पर कांग्रेस विधायक ने Air India की महिला कर्मचारी से की बदसलूकी, जानें- पूरा मामला

रायपुर, जेएनएन। छत्तीसगढ़ की महासमुंद सीट से कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर पर एयर इंडिया की एक महिला स्टाफ (ग्राउंड) ने दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाया है। चंद्राकर ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर ली जाए, सब कुछ साफ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस तरह का गलत आरोप लगा कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। इसके लिए मैं एयर इंडिया की उस महिला स्टाफ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा। घटना रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की है।

विधायक ने ट्विटर पर दी सफाई
चंद्राकर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर उसी रात (7 सितंबर) एयरपोर्ट के लाउंज की अपनी फोटो के साथ एयर टिकट भी पोस्ट की है। विधायक चंद्राकर ने दैनिक जागरण के सहयोगी अखबार नईदुनिया को बताया कि उनके पास शाम 6.30 बजे की रांची जाने का टिकट था। साथ में दो और सहयोगी भी थे। शाम 5.37 बजे हम लोग एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की लाइन में थे।

चूंकि मेरे पास हैंड लगेज था, इस वजह से मेरी दूसरी बार जांच होने लगी। तभी एयर इंडिया का एक स्टॉफ आया और हमारी जांच में सहयोग कराने लगा। तब तक मेरा एक साथी अंतिम गेट तक पहुंच चुका था, जहां एयर इंडिया की महिला स्टाफ खड़ी थी। मेरे साथी ने उन्हें बताया भी कि बस दो से तीन मिनट में आ जाएंगे, इसके बावजूद उस महिला ने 6 बजकर 8 मिनट पर गेट बंद कर दी और हमें जाने नहीं दिया। अभी उड़ान में 25 मिनट का वक्त था, इस वजह से हमने उनसे आग्रह भी किया, लेकिन वो नहीं मानीं।

इस पर मैंने आपत्ति की और एयर इंडिया के सीएमडी से फोन पर बात करके इसकी शिकायत की। उनके वॉट्सएप पर लिखित शिकायत भी भेजा हूं। इसके बाद मैं दूसरे साधन से रांची चला गया। मुझे समाचार माध्यमों से पता चला है कि महिला स्टाफ ने मेरे ही खिलाफ शिकायत की है। गौरतलब है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया ने जांच के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: Video: बच्‍चों को एसपी-कलेक्‍टर का कॉलर पकड़ने की सलाह देने वाले मंत्री ने दी सफाई

इसे भी पढ़ें: नए ट्रैफिक नियमों पर गडकरी का बयान, कहा- रेवेन्यू के लिए नहीं, जिंदगी बचाना के लिए लगाया जुर्माना

chat bot
आपका साथी