कांग्रेस-डीएमके के बीच गठबंधन, तमिलनाडु में मिलकर लड़ेंगे चुनाव

तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और डीएमके ने साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज डीएमके के साथ गठबंधन की घोषणा की।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:25 PM (IST)
कांग्रेस-डीएमके के बीच गठबंधन, तमिलनाडु में मिलकर लड़ेंगे चुनाव

चेन्नई। तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और डीएमके ने साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज डीएमके के साथ गठबंधन की घोषणा की। गुलाम नबी आजाद ने आज चेन्नई में डीएमके अध्यक्ष करूणानिधि से मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात में तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन भी मौजूद थे। साथ ही डीएमके नेता एमके स्टालिन और कनिमोझी भी शामिल थीं।

इस मुलाकात के बाद गुलाम नबी आजाद ने डीएमके के साथ गठबंधन का एलान किया। हालांकि इस मुलाकात में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा नहीं हुई। गुलाम नबी आजाद ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार बनेगी।

एमके स्टालिन ने कहा कि 'कांग्रेस ने चुनाव में सहयोग का वादा किया है। पार्टी अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने डीएमडीके को भी न्योता दिया है। हमें उनकी तरफ से सकारात्मक खबर की उम्मीद है।'

पढ़े : चेन्नई: DMK प्रमुख करुणानिधि के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई टली

chat bot
आपका साथी