काेयला घोटाला: राठी स्‍टील के तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय

कोल ब्‍लॉक आवंटन घोटाला मामले में विशेष अदालत ने मंगलवार को दिल्‍ली स्थित राठी स्टील एंड पावर लि. (आरएसपीएल) और उनके तीन अधिकारियों खिलाफ अाराेप तय कर दिया। सभी के खिलाफ आइपीसी की 120-बी और 420 के तहत आरोप तय किया गया है।

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Tue, 19 May 2015 10:43 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 11:31 AM (IST)
काेयला घोटाला: राठी स्‍टील के तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय

नई दिल्ली। कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में विशेष अदालत ने मंगलवार को दिल्ली स्थित राठी स्टील एंड पावर लि. (आरएसपीएल) और उनके तीन अधिकारियों खिलाफ अाराेप तय कर दिया। सभी के खिलाफ आइपीसी की 120-बी और 420 के तहत आरोप तय किया गया है।

कोर्ट ने आरएसपीएल के प्रबंध निदेशक प्रदीप राठी, सीईओ उदित राठी और एजीएम कुशाल अग्रवाल के खिलाफ आरोप तय किए। मालूम हो कि यह मामला कंपनी को छत्तीसगढ़ में केसला उत्तर कोयला ब्लॉक के आवंटन में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।

पढ़ें : कोयला घोटाले में जिंदल और कोड़ा को समन जारी

पढ़ें : 67 कोल ब्लॉकों की नीलामी में चार लाख करोड़ मिले

chat bot
आपका साथी