बृजनगर-प्रेम नगर मार्ग पर मुंह चिढ़ा रही गंदगी

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब। क्षेत्र के बृज नगर-प्रेम नगर मार्ग पर लगे कचरे के ढेर स्वच्छता अभियान को लेकर सरकारी प्रयासों की पोल खोल रहे हैं। कचरा निस्तारण नहीं होने तथा डस्टबिन नहीं लगाए जाने के चलते खुले में कचरा फेंका जा रहा है, जो हर किसी के लिए सिरदर्द

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 23 Jan 2015 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 10:03 AM (IST)
बृजनगर-प्रेम नगर मार्ग पर मुंह चिढ़ा रही गंदगी

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब। क्षेत्र के बृज नगर-प्रेम नगर मार्ग पर लगे कचरे के ढेर स्वच्छता अभियान को लेकर सरकारी प्रयासों की पोल खोल रहे हैं। कचरा निस्तारण नहीं होने तथा डस्टबिन नहीं लगाए जाने के चलते खुले में कचरा फेंका जा रहा है, जो हर किसी के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

सरकारी गंभीरता के अभाव में ही ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी मुंह चिढ़ा रही है। गांव बृजनगर से प्रेम नगर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर लगे गंदगी के ढेर बीमारियों का सबब बन रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन गंदगी को ठिकाने लगाने के लिए कोई स्थान मुहैया कराए, ताकि लोग वहां कचरा फेंक सके। उनका कहना है कि स्वच्छता अभियान में हर कोई अपना योगदान देना चाहता है, लेकिन सरकारी स्तर पर भी कुछ हो तभी लोग साथ चलेंगे। हालत यह है कि न तो मुहल्लों से गंदगी उठाई जाती है और न ही कूड़ेदान लगाए गए हैं, जिसमें लोग गंदगी को फेंके। नतीजतन खुले में ढेर लग जाते हैं, जो सभी के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। जगह-जगह डस्टबिन लगाकर और इसका निस्तारण कर समस्या का हल किया जा सकता है।

'गंदगी को ठिकाने लगाने और कचरा फेंकने की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग खुले में कचरा फेंकने को मजबूर हैं। क्षेत्र को म्यूनिसिपल कमेटी के अधीन लाया जाए।'

-बंसी लाल

'जगह-जगह डस्टबिन लगाए जाने चाहिए और कोशिश की जाए कि घर-घर से गंदगी उठाने की व्यवस्था बने। तभी स्वच्छता अभियान सफल होंगे। विभागीय सख्ती की जरूरत है।Ó

-कुलदीप राज

chat bot
आपका साथी