तृणमूल सांसद व सुदीप्त समेत तीन के खिलाफ एफआइआर

कोलकाता [जागरण ब्यूरो]। सारधा ग्रुप के मीडिया समूह के बांग्ला न्यूज चैनल [चैनल-10] के कर्मचारियों ने महानगर के पार्क स्ट्रीट थाने में मीडिया समूह के पूर्व सीईओ व तृणमूल सांसद कुणाल घोष, उपाध्यक्ष सोमनाथ दत्त और चैयरमैन सुदीप्त सेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कर्मचारियों ने फरवरी से वेतन न देने, धमकी देने, विश्वास तोड़ने समेत कई आरोप लगाए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

By Edited By: Publish:Fri, 26 Apr 2013 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2013 09:00 PM (IST)
तृणमूल सांसद व सुदीप्त समेत तीन के खिलाफ एफआइआर

कोलकाता [जागरण ब्यूरो]। सारधा ग्रुप के मीडिया समूह के बांग्ला न्यूज चैनल [चैनल-10] के कर्मचारियों ने महानगर के पार्क स्ट्रीट थाने में मीडिया समूह के पूर्व सीईओ व तृणमूल सांसद कुणाल घोष, उपाध्यक्ष सोमनाथ दत्त और चैयरमैन सुदीप्त सेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कर्मचारियों ने फरवरी से वेतन न देने, धमकी देने, विश्वास तोड़ने समेत कई आरोप लगाए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

तृणमूल सांसद कुणाल घोष का कहना है कि वह सिर्फ चैनल के संपादकीय विभाग को देखते रहे हैं। वह अन्य कर्मचारियों की तरह ही सामान्य कर्मी रहे हैं। उनका चैनल के वित्तीय लेन-देन, विज्ञापन, कर्मचारियों का वेतन से कुछ लेना देना नहीं था। न ही वह किसी मद के खर्च के लिए चेक पर हस्ताक्षर करते थे। यह सब साजिश के तहत हो रहा है। चैनल-10 को बेचने के लिए सुदीप्त सेन द्वारा दबाव डालने के आरोप पर घोष ने कहा कि अभी चैनल का मालिकाना हक सुदीप्त के पास ही है। फिर यह सवाल कहां से उठ रहा है। मीडिया समूह के उपाध्यक्ष सोमनाथ दत्त ने भी खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि वह सिर्फ न्यूज, कर्मचारियों के अवकाश आदि संबंधित कार्य देखते थे और मीडिया हाउस के सामान्य कर्मी थे। पार्टी सांसद के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद तृणमूल नेतृत्व क्या फैसला लेगा, इस पर सब की नजर टिकी है।

चिदंबरम की पत्नी से भी होगी पूछताछ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने सारधा चिट फंड घोटाले की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्यामल सेन की अगुआई में एक आयोग बनाया है। यह आयोग छह महा में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

जांच शुरू करते हुए जस्टिस सेन ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्‍‌नी नलिनी चिदंबरम से भी पूछताछ करेंगे। सांसद हो या विधायक या फिर अधिकारी सबसे पूछताछ होगी और वह सीबीआइ से सुदीप्त सेन की चिट्ठी भी मांगेंगे। जल्द ही विज्ञापन जारी कर निवेशकों को शिकायत दर्ज कराने के लिए स्थान व समय बताया जाएगा। मालूम हो कि बंगाल समेत कई अन्य राज्यों के हजारों लोगों का पैसा दबा चुके सारधा समूह के चेयरमैन सुदीप्त सेन और दो निदेशक देवजानी मुखर्जी व मनोज कुमार नागेल की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीनों पुलिस रिमांड पर हैं। झारखंड में सारधा समूह का कारोबार देख रहे अरविंद सिंह चौहान से भी पूछताछ हो रही है।

फरार होने से पूर्व सुदीप्त ने 18 पन्ने का पत्र सीबीआइ को लिखा था जिसमें उसने दो तृणमूल सांसद, केंद्रीय वित्त मंत्री की पत्नी समेत 22 लोगों को मोटी रकम लेने व ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। सेन के उस पत्र से राजनीति गरमा गई है। तृणमूल व कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी