छत्तीसगढ़: रायपुर में बारिश, मौसम विभाग का अनुमान- दिनभर छाए रहेंगे बादल

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कई हिस्सों में भारी बारिश हो हुई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि शाम तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:41 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 02:41 PM (IST)
छत्तीसगढ़: रायपुर में बारिश, मौसम विभाग का अनुमान- दिनभर छाए रहेंगे बादल
छत्तीसगढ़: रायपुर में बारिश, मौसम विभाग का अनुमान- दिनभर छाए रहेंगे बादल

रायपुर, एएनआइ।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज जिले के लिए बारिश या आंधी या धूलभरी आंधी की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया था। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में आज बादल छाए रहने की संभावना है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी।

मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार अगले तीन दिन मौसम में बदलाव के संकेत हैं। आसमान में छाए बादलों से शाम होते-होते कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं, दोपहर दो बजे के बाद देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती है।

केरल में मानसून के प्रवेश करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में मौसम सुहाना हो गया है। कई स्थानों पर बीते कुछ दिनों से छिटपुट बारिश के बाद बुधवार को सुबह से बादल छाए हुए है। मौसम विभाग द्वारा दी गई  जानकारी के अनुसार, गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। विभाग ने कहा कि 5 तारीक तक छिटपुट बारिश होती रहेगी। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देत हुए कहा कि प्रदेश में 5 जून तक बादल छाए रहेंगे। छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत आसपास के इलाकों में साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख रहा है। 

 उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और छत्‍तीसगढ़ तक टर्फ लाइन बनने से अभी आंधी-बारिश के हालात बन रहे हैं। जुलाई और अगस्‍त महीने में यहां सामान्‍य से बेहतर बारिश का होने की संभावना है। मानसूनी हवाओं के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में 15 जून से अच्छी बारिश होने लगेगी। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक एक द्रोणिका बिहार से छत्तीसगढ़ तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है। जिसकी वजह से कई  स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। 

chat bot
आपका साथी