US चुनाव में दखलंदाजी कर रूस ने की 'युद्ध जैसी कार्रवाई' : डिक चेनी

पूर्व अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति डिक चेनी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में रूस के दखल को युद्ध की गतिविधि जैसा बताया।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 11:49 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 02:13 PM (IST)
US चुनाव में दखलंदाजी कर रूस ने की 'युद्ध जैसी कार्रवाई' : डिक चेनी
US चुनाव में दखलंदाजी कर रूस ने की 'युद्ध जैसी कार्रवाई' : डिक चेनी

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। पूर्व उप-राष्‍ट्रपति डिक चेनी ने हाल में हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के रूस के प्रयासों को युद्ध जैसी स्‍थिति पैदा करने वाला बताया। उन्‍होंने यह बात एक ग्‍लोबल बिजनेस समिट के दौरान सोमवार को कहा।

समिट में वे रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन द्वारा अमेरिका पर किए जाने वाले साइबर हमले, साइबर वॉर आदि की बात कर रहे थे और तभी यह बात सामने आयी। उन्‍होंने कहा, 'इस बात में किसी तरह के संदेह का सवाल नहीं कि पुतिन और उनकी सरकार ने वृहत तरीके से हमारे मूल लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दखल का प्रयास किया। उनके द्वारा किए गए कुछ प्रयासों को युद्ध गतिविधियों के तौर पर लिया जा सकता है।'

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि ये उस प्रकार की गतिविधियां हैं जो हमें आगे भी दिखेंगी। हम जानते हैं कि उन्‍होंने पहले भी बाल्‍टिक्‍स के अन्‍य राज्‍यों में इस तरह का काम किया है। उन्‍होंने आगे कहा कि अमेरिकी नागरिक के तौर पर मैं इसे कम नहीं आंकता, जिसके तहत रूस हमारे आंतरिक राजनीतिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने का प्रयास करता है।

कुछ डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी रूस की गतिविधियों को युद्ध के रूप में लिया, विशेषकर एफबीआइ डायरेक्‍टर जेम्‍स कॉमे के यह स्‍वीकार करने के बाद कि राष्‍ट्रपति ट्रंप व उनके सहयोगियों और देश के बीच गठबंधन की ब्‍यूरो जांच कर रही थी। साइबर एक्‍सपर्ट माइकल स्‍किमड्ट ने वाशिंगटन पोस्‍ट को बताया कि 2016 के राष्‍ट्रपति चुनाव में रूस की दखलंदाजी को युद्ध संबंधित गतिविधियों के तौर पर नहीं लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: डिक चेनी के ह्दय प्रत्यारोपण पर फिर बहस शुरू

chat bot
आपका साथी