सरकार ने कहा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में पास हो जाएगा जीएसटी बिल'

सरकार ने कहा कि अगस्त के पहले हफ्ते में मॉनसून सत्र के दौरान जीएसटी बिल को पास करा लिया जाएगा।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Jul 2016 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jul 2016 06:27 PM (IST)
सरकार ने कहा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में पास हो जाएगा जीएसटी बिल'

नई दिल्ली, आईएनएस। जीएसटी बिल को लेकर सभी दलों से समर्थन की उम्मीद जताते हुए सरकार ने कहा कि अगस्त के पहले हफ्ते में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बिल को सदन से पास करा लिया जाएगा। एसोचैम की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “हमें उम्मीद है कि मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते में जीएसटी बिल पास हो जाएगा। हम इसके बारे में सभी दलों से बात कर उनका समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।”

मेघवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, बिहार और कई अन्य राज्य पहले से ही जीएसटी का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन, ये कांग्रेस ही है जो लगातार इस पर अपनी आपत्ति जाहिर करती आयी है जिसने इस बिल की कल्पना की थी।

नीतीश कुमार ने GST पर केंद्र सरकार का किया समर्थन, कांग्रेस पर बढ़ा दबाव


इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार लगातार अलग-अलग पार्टियों से इस बारे में बात कर रही है। इसके लिए सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि हर एक पार्टी से बात की जा रही है। आखिरकार, हम इस बिल को सभी की सहमति से पास करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने के बाद सबसे बड़ा फायदा राज्यों को ही होनेवाला है।

chat bot
आपका साथी