सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने लोकसभा में बताया-अब तक 4760 किलोमीटर हाईवे का निर्माण, लक्ष्य अभी भी दूर

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के लिए इस साल 12 हजार किलोमीटर हाईवे बनाने का लक्ष्य हासिल कर पाना मुश्किल होता जा रहा है। नवंबर में मंत्रालय को 706 किलोमीटर हाईवे बनाने में सफलता हासिल हुई लेकिन अब तक यह आंकड़ा 4760 किलोमीटर तक ही पहुंच सका है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 08 Dec 2022 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2022 11:03 PM (IST)
सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने लोकसभा में बताया-अब तक 4760 किलोमीटर हाईवे का निर्माण, लक्ष्य अभी भी दूर
सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने लोकसभा में बताया-अब तक 4760 किलोमीटर हाईवे का निर्माण, लक्ष्य अभी भी दूर

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के लिए इस साल 12 हजार किलोमीटर हाईवे बनाने का लक्ष्य हासिल कर पाना मुश्किल होता जा रहा है। नवंबर में मंत्रालय को 706 किलोमीटर हाईवे बनाने में सफलता हासिल हुई, लेकिन अब तक यह आंकड़ा 4760 किलोमीटर तक ही पहुंच सका है।

नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि इस वित्तीय वर्ष (2022-23) में 12 हजार किलोमीटर हाई वे निर्माण के लक्ष्य के आगे नवंबर तक 4760 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम पूरा हो चुका है।

अक्टूबर तक 4060 किलोमीटर सड़क निर्माण

इसके पहले मंत्रालय ने अपनी मासिक रिपोर्ट में अक्टूबर तक 4060 किलोमीटर सड़क निर्माण की जानकारी दी थी। गडकरी ने संसद को बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के जरिये हाईवे और एक्सप्रेस वे के निर्माण के अतिरिक्त 35 मल्टी मोडल लाजिस्टिक पार्क भी बनाए जा रहे हैं। ये पार्क भंडारण के साथ बड़े पैमाने पर वितरण के हब साबित होंगे।

191 भीड़भाड़ वाले जगहों की पहचान

गडकरी के मुताबिक भारतमाला परियोजना के तहत पूरे नेटवर्क में 191 भीड़भाड़ वाले स्थानों की पहचान की गई है। इन स्थानों पर जाम की समस्या समाप्त करने के प्रोजेक्ट के तहत 56 स्थानों में समस्या दूर कर ली गई है, जबकि 83 जगहों पर काम चल रहा है। बाकी 52 स्थानों पर काम का आवंटन वित्तीय वर्ष 2024-25 में दे दिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने बताया कि पिछले तीन साल में नेशनल हाईवे की परियोजनाओं के लिए 1432294 पेड़ काटे या हटाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: COP 15: आज से 195 देश जैव विविधता बचाने के उपायों पर करेंगे चर्चा

ये भी पढ़ें: Fact Check: ठेले वाले के साथ दुर्व्यवहार की यह घटना पटना की है, गुजरात की नहीं

chat bot
आपका साथी