आइएमए घोटाले में सीबीआइ की ताबड़तोड़ छापेमारी

आईएम घोटाले के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को 15 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस बीच सी‍बीआई टीम ने आईपीएस हेमंत निंबलकर आवास पर भी तलाशी ली।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 08:30 PM (IST)
आइएमए घोटाले में सीबीआइ की ताबड़तोड़ छापेमारी
आइएमए घोटाले में सीबीआइ की ताबड़तोड़ छापेमारी

एनआई, नई दिल्‍ली । आईएम घोटाले के मामले में सीबीआइ ने शुक्रवार को 15 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस बीच सी‍बीआई टीम ने आईपीएस हेमंत निंबलकर आवास पर भी तलाशी ली। निंबलकर सीआइडी की आर्थिक अपराध शाखा के आइजी थे। अकेले  बैंगलुरु में ही सीबीआइ ने  11 स्‍थानों पर कार्रवाई की। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में भी सीबीआइ ने छापेमारी की। कार्रवाई को लेकर पूरे दिन हलचल मची रही। सूत्रों के अनुसार सीबीआइ के हाथ में अहम जानकारी लगी है। ऐसे में घोटाले से जुडे लोगों की मुश्किल बढ़ सकती है। 

chat bot
आपका साथी