Move to Jagran APP

Samsung Galaxy AI स्मार्टफोन पहली बार 40 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका, चेक करें सेल डिटेल्स

सैमसंग के फोन पसंद करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एआई फोन को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। पहली बार Samsung Galaxy S23 FE को 40 हजार रुपये से खरीदा जा सकेगा। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक सेल में फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days Sale 2024 शुरू हो रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Mon, 29 Apr 2024 04:30 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:30 PM (IST)
Samsung Galaxy AI स्मार्टफोन पहली बार 40 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग के फोन पसंद करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एआई फोन को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

loksabha election banner

पहली बार Samsung Galaxy S23 FE को 40 हजार रुपये से खरीदा जा सकेगा। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक सेल में फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

कब लाइव होगी सेल

दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days Sale 2024 शुरू हो रही है। इस सेल में सैमसंग के बहुत से स्मार्टफोन सस्ते हो रहे हैं। खास कर गैलेक्सी एआई पर शानदार डील ऑफर की जा रही है।

फ्लिपकार्ट पर यह सेल 2 मई को दोपहर 12 बजे लाइव हो रही है। सेल में खरीदारी करने का लिमिटेड टाइम पीरियड होगा। Big Saving Days Sale 2024 9 मई तक ही चलेगी।

कितनी है Samsung Galaxy S23 FE की कीमत

Samsung Galaxy S23 FE की कीमत की बात करें तो इस फोन को 79,999 रुपये पर लिस्ट किया जाता है। वहीं, फोन को फ्लिपकार्ट पर 54,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

फोन को 31 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, मई में होने वाली सेल में यह फोन और सस्ता हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F55 5G: वीगन लैदर फिनिश के साथ आ रहा सैमसंग का पावरफुल फोन, जानिए किन फीचर्स से होगा लैस?

Samsung Galaxy S23 FE के स्पेक्स

  • सैमसंग का यह फोन Samsung Exynos 2200 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • सैमसंग डिवाइस 6.4 इंच डायनैमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले के साथ आता है।
  • फोन 8GB रैम औऱ 128GB स्टोरेज में आता है।
  • सैमसंग फोन 50MP+12MP बैक और 10MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
  • फोन 4500mAh बैटरी के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S24 नए स्टोरेज वेरिएंट में हुआ लॉन्च, चेक करें स्पेसिफिकेशन और कीमत

ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी और 50MP Triple Cam सैमसंग फोन मिल रहा सस्ता, 12 हजार रुपये से कम पड़ेगा दाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.