First Woman Combat Aviator: कैप्टन अभिलाषा बराक बनीं काम्बैट एविएटर, ऐसा करने वाली पहली महिला

कैप्टन अभिलाषा बराक यह कारनामा करने वाली पहली महिला बनी हैं। भारतीय सेना के अनुसार अभिलाषा ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लिया है जिसके बाद काम्बैट एविएटर के रूप में उन्हें आर्मी एविएशन कार्प्स में शामिल किया गया है।

By Mahen KhannaEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 01:55 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 04:26 PM (IST)
First Woman Combat Aviator: कैप्टन अभिलाषा बराक बनीं काम्बैट एविएटर, ऐसा करने वाली पहली महिला
कैप्टन अभिलाषा बराक बनी कॉम्बैट एविएटर। (फोटो-एएनआइ)

नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय सेना को आज आर्मी एविएशन कार्प्स के रूप में पहली महिला अधिकारी मिली है। कैप्टन अभिलाषा बराक यह कारनामा करने वाली पहली महिला बनी हैं। भारतीय सेना के अनुसार, अभिलाषा ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लिया है जिसके बाद कॉम्बैट एविएटर के रूप में उन्हें आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है।

अभिलाषा 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है। सेना के बताया कि 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी लेकिन केवल दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन हुआ।

pic.twitter.com/YqnxAtQ4Y8

— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 25, 2022

Army Aviation Corps: पिछले साल जून में पहली बार 2 महिला अधिकारियों का चयन हेलिकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग के लिए किया गया था। इन दोनों को नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी गई थी। सेना के मुताबिक 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी। फिलहाल एविएशन डिपार्टमेंट में महिलाओं को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और ग्राउंड ड्यूटी (DG) की जिम्मेदारी दी जाती है। लेकिन अब ये पायलट की जिम्मेदारी संभालेंगी। बता दें कि साल 2018 में वायु सेना (AIR FORCE ) की फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी।

कौन है कैप्टन अभिलाषा बराक

कैप्टन अभिलाषा बराक को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है। इस मुकाम तक पहुंचने वाली वो पहली महिला अधिकारी हैं। सेना ने बुधवार को उन्हें सम्मानित किया। ट्रेनिंग के बाद उन्हें इसमें शामिल किया गया है। अभिलाषा बराक को डायरेक्टर जनरल और कर्नल कमांडेंट आर्मी एविएशन द्वारा 36 आर्मी पायलटों के साथ प्रतिष्ठित विंग्स से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आर्मी ने ट्वीट करते हुए कहा कि युवा एविएटर्स अब कॉम्बैट एविएशन स्क्वाड्रन में अपने पंख फैला रहे हैं।

जानिए क्या है आर्मी एविएशन कोर

आर्मी एविएशन कोर को 1986 में 1 नवंबर को एक ग्रुप के तौर पर खड़ा किया गया था। एएसी (AAC ) अब अपने अधिकारियों और सैनिकों को सेना के सभी हथियारों से आकर्षित करता है। आर्मी एविएशन कोर के उम्मीदवारों को नासिक में कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (CATS) में प्रशिक्षित किया जाता है। इसका नेतृत्व, नई दिल्ली से महानिदेशक पद के लेफ्टिनेंट जनरल के द्वारा किया जाता है। यह कोर भारतीय सेना में युद्धभूमि सहायता, सैन्य सर्वेक्षण की प्रमुख भूमिकाओं में काम करता है। एविएशन कोर के पास चेतक, रूद्र और ध्रुव जैसे शानदार हेलिकॉप्टर है जिसके जरिये ये कोर अपने मिशन को अंजाम देता है।

chat bot
आपका साथी