सौरभ कालिया के पिता ने कहा, मंजिल अभी दूर

कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डॉ. एनके कालिया का कहना है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान के बाद आशा की किरण तो जगी है पर मंजिल अभी दूर है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 12:39 AM (IST)
सौरभ कालिया के पिता ने कहा, मंजिल अभी दूर

जागरण संवाददाता, पालमपुर। कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डॉ. एनके कालिया का कहना है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान के बाद आशा की किरण तो जगी है पर मंजिल अभी दूर है।

सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा कब दायर किया जाएगा यह अहम बात है। उन्होंने शीर्ष अदालत में सौरभ व उसके साथियों के न्याय के लिए याचिका डाली है और 25 अगस्त को उस पर सुनवाई होनी है।

सरकार हलफनामा उससे पहले दायर करती है या बाद में यह सुनिश्चित नहीं हो पाया है। शहीद सौरभ के छोटे भाई जो कि कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, ने बताया कि वे 16 साल से लड़ाई लड़ रहे हैं। यह सौरभ व उसके साथियों के लिए मान-सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा कि सीमा पर रोज पड़ोसी देश की ओर से कुछ न कुछ विरोधी हरकतें की जा रही हैं लेकिन हम फिर भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। पर हम पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय अदालत में तो घसीट ही सकते हैं।

यह भी पढ़ें - सौरभ कालिया मामला- 'जल्द अंतरराष्ट्रीय अदालत जाए भारत'

यह भी पढ़ें - कैप्टन कालिया की लड़ाई लड़ेगी सरकार, पिता को इंसाफ की आस

chat bot
आपका साथी