स्वदेशी युद्धपोत से ब्रह्माोस का सफल परीक्षण

ब्रह्माोस सुपरसोनिक मिसाइल का सोमवार को स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस कोलकाता से सफल परीक्षण किया गया। इस क्रूज मिसाइल की प्रहार क्षमता 290 किमी है। मझगांव डाक यार्ड द्वारा निर्मित आईएनएस कोलकाता को अभी विधिवत नौसेना में शामिल नहीं किया है।

By Edited By: Publish:Mon, 09 Jun 2014 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jun 2014 04:16 PM (IST)
स्वदेशी युद्धपोत से ब्रह्माोस का सफल परीक्षण

नई दिल्ली । ब्रह्माोस सुपरसोनिक मिसाइल का सोमवार को स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस कोलकाता से सफल परीक्षण किया गया। इस क्रूज मिसाइल की प्रहार क्षमता 290 किमी है। मझगांव डाक यार्ड द्वारा निर्मित आईएनएस कोलकाता को अभी विधिवत नौसेना में शामिल नहीं किया है। यह एक साथ 16 ब्रह्माोस मिसाइलें दागने में सक्षम है।

रक्षा सूत्रों के अनुसार नौसेना में इसे जुलाई में शामिल किया जाएगा। उसके पूर्व इसे अनेक परीक्षणों से गुजरना होगा। भारतीय नौसेना ब्रह्माोस को अपने कई युद्धपोतों और रूस निर्मित तलवार श्रेणी के पोत पर तैनात कर चुकी है। यह मिसाइल थलसेना व वायुसेना में भी शरीक की जा चुकी है। सेना ने इसे चीन व पाकिस्तान की सीमा से लगी पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों कमानों पर तैनात कर दिया है। यह मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से विकसित की गई है। अब इसका हाइपरसोनिक संस्करण विकसित किया जा रहा है।

पढ़ें: सुपरसोनिक आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण

chat bot
आपका साथी