ममता कुलकर्णी के बाद इस अभिनेता पर लगा ड्रग्स रैकेट में शामिल होने का आरोप

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस कॉमेडियन और अभिनेता को पूछताछ के लिए लाने से पहले पुलिस उसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी हुई है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2016 11:26 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2016 11:38 AM (IST)
ममता कुलकर्णी के बाद इस अभिनेता पर लगा ड्रग्स रैकेट में शामिल होने का आरोप

मुंबई। दो हजार करोड़ रूपये के ड्रग्स रैकेट की जांच में ममता कुलकर्णी का नाम सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की जांच का दायरा बॉलीवुड़ के एक और मशहूर कॉमेडियन तक पहुंच गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मशहूर कॉमेडियन और सिल्वर स्क्रीन की एक अदाकारा के बीच कुछ महीने पहले जुहू के एक पांच सितारा होटल में मीटिंग हुई थी जिसमें पार्टी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मेपोड्रोन नाम के ड्रग्स की सप्लाई को लेकर बातचीत हुई।

पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरे को खंलागने की कोशिश कर रही है लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल ये कहकर पुलिस को पूरा सहयोग नहीं कर रहा है कि वो एक महीने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खत्म कर देते हैं। मगर फिर भी पुलिस कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से मामले की छानबीन को आगे बढ़ा रही है जिनके मुताबिक उन्होंने दो अभिनेताओं को इस मीटिंग में शामिल होते देखा था।

बताया जा रहा है कि जय मुखी और किशोर सिंह राठौर नाम के दो लोगों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। इनके अलावा इस मीटिंग में कुछ ड्रग्स तस्कर और ड्रग्स तस्करी करने वाले दो तस्कर के बेटे भी इस मीटिंग का हिस्सा थे। पुलिस हिरासत में बंद जय मुखी ने मीटिंग में हिस्सा लेने वाले अभिनेता का नाम उजागर किया है।


पूछताछ में जय मुखी ने बताया कि मीटिंग में इस बारे में चर्चा की कई की बॉलीवुड की पार्टियों में कैसे ड्रग्स पहुंचाया जाए। उसने ये भी बताया कि इन पार्टियों में ड्रग्स की बहुत मांग होती है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस कॉमेडियन और अभिनेता को पूछताछ के लिए लाने से पहले पुलिस उसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी हुई है।

पढ़ें- 2000 करोड़ के ड्रग्स केस में पुलिस ने ममता कुलकर्णी को बनाया आरोपी

chat bot
आपका साथी