'आप' के पास तथ्य हैं तो सामने रखें वरना मांगे माफी: भाजपा

भाजपा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपने आरोपों को छुपाने के लिए भाजपा पर मनगढंत आरोप लगा रही है।

By kishor joshiEdited By: Publish:Mon, 11 Jul 2016 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jul 2016 01:50 AM (IST)
'आप' के पास तथ्य हैं तो सामने रखें वरना मांगे माफी: भाजपा

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और एमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकातों के आरोपों को भाजपा ने खारिज किया है।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने घोटालों का छुपाने के लिए मनगढंत आरोप लगा रही है। श्रीकांत ने चुनौती दी कि उनके पास इस कथित मुलाकात का कोई साक्ष्य तो पेश करें वरना माफी मांगे।

पढ़ें- सिख भावनाओं को आहत करने के मामले में केजरी व खेतान के विरुद्ध बयान दर्ज

गौरतलब है कि आप के प्रवक्ता ने सोमवार को आरोप लगाया कि बिहार चुनाव से पहले शाह और ओवैसी मिले थे। श्रीकांत ने इसका खंडन करते हुए कहा कि आप बेसिरपैर के झूठे आरोप की राजनीति ही करती रही है। वह खुद फंसी हुई है। उनके विधायकों पर तलवार लटकी है। मुख्यमंत्री के नजदीकी अधिकारी भ्रष्टाचार मे उलझे हैं। यही कारण है कि ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। अगर कोई सच्चाई है तो खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बताएं कि यह मुलाकात कब, कहां और किस वक्त हुई।

पढ़ें- केजरीवाल के मंत्री का ट्वीट,'नई बिल्डिंग बनी, तोता-मैना-कौवा को भेजो मोदीजी'

chat bot
आपका साथी