भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- हमने दिया बोलने वाला प्रधानमंत्री

नोटबंदी पर प्रधानमंत्री की ढाल बनते हुए शाह ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता का दर्द समझती है, इसलिए मोदी ने पहले ही लोगों से 50 दिन मांग लिए थे।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sun, 11 Dec 2016 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 11 Dec 2016 08:40 PM (IST)
भाजपा अध्यक्ष  अमित शाह ने कहा- हमने दिया बोलने वाला प्रधानमंत्री

जागरण संवाददाता, सोलन : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला मुख्यालय पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं को नोटबंदी, भ्रष्टाचार व सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर घेरा व मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनके दूरगामी परिणाम होंगे।

कांग्रेस पर सीधी टिप्पणी करते हुए शाह ने कहा, 'राहुल बाबा .. हमने बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है। इससे पहले 10 साल तक प्रधानमंत्री की आवाज सिर्फ आप व आपकी माता तक पहुंचती थी। आज जनता से संवाद स्थापित करने वाला और उनकी बात सुनने वाला प्रधानमंत्री है, जिसका लोहा पुरी दुनिया मान रही है।'

शाह के मुताबिक देश की जनता भूली नहीं है कि संप्रग सरकार के समय नित नए घोटाले सामने आते थे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि तब भूमि, जल, आकाश अंतरिक्ष व पाताल तक को नहीं छोड़ा गया। अब इतने समय बाद ईमानदार मोदी सरकार आई है, जिससे विपक्ष के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है। वह रविवार को यहां ठोडो मैदान में शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों के बूथ कार्यकर्ताओं के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। नोटबंदी पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले विपक्ष पूछता था कि कालेधन को लेकर क्या कर रहे हैं। आठ नवंबर से नोटबंदी के बाद अब कह रहे हैं कि कालेधन पर ऐसा क्यों किया।

पंडाल में बैठे पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने पूछा कि इसका फर्क आप पर हुआ, औरों पर भी नहीं, लेकिन जिन लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपये दबा रखे थे, वे परेशान हैं। नोटबंदी पर प्रधानमंत्री की ढाल बनते हुए शाह ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता का दर्द समझती है, इसलिए मोदी ने पहले ही लोगों से 50 दिन मांग लिए थे। यदि अगले 50 साल तक यह कदम देश का भाग्य बदल सकता है तो यह सहना होगा। आज आतंकियों के पास पैसा नहीं है, फर्जी नोट छापने वाले पस्त हो गए हैं, भ्रष्टाचार समाप्त करने व समानांतर अर्थव्यवस्था खत्म करने के लिए नोटबंदी की गई है।

सर्जिकल स्ट्राइक पर अमित शाह का कहना था कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से बहुत अंतर आया है। पहले सीमा पार से गोलीबारी का जबाव देने के लिए सेना के अधिकारियों को आदेश का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब हर सैनिक को आदेश है कि दुश्मन को करारा जबाव दें। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाएं भी गिनाईं व अपील की कि हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए एकजुट होकर उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए।

पढ़ें- राजनाथ की पाक को दो-टूक, भारतीय फौज अंंदर जाकर मारने में भी सक्षम

पढ़ें- दिग्गी का PM पर हमला, 'संसद में भाषण से किसने रोका? कितना झूठ बोलेंगे?'

chat bot
आपका साथी