Bengaluru News: बाइक सवार आरोपियों ने जानबुझकर कार में मारी टक्कर, फिर 5 किमी तक किया दंपती का पीछा

बेंगलुरु के सराजपुर रोड़ पर कार को जानबुझकर टक्कर मारने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गलत लेन में बाइक चलाने के बाद आरोपियों ने कार में टक्कर मारी और फिर कार सवार दंपती को धमकाने लगे।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 30 Jan 2023 11:08 AM (IST) Updated:Mon, 30 Jan 2023 11:08 AM (IST)
Bengaluru News: बाइक सवार आरोपियों ने जानबुझकर कार में मारी टक्कर, फिर 5 किमी तक किया दंपती का पीछा
जानबुझकर कार में टक्कर मारने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बेंगलुरु, ऑनलाइन डेस्क। बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दो बाइक सवार गलत लेन में बाइक लाते हैं और एक कार में टक्कर मार देते हैं। इतना ही नहीं, टक्कर मारने के बाद वे कार सवार को बाहर निकलने को बोलते हैं और धमकी देने लगते हैं। पुलिस के मुताबिक यह मामला बेंगलुरु के सरजापुर रोड पर तड़के 3 बजे का है। हालांकि, पुलिस ने तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डैश कैम में रिकॉर्ड हुई घटना

इस मामले में एस गिरीश, पुलिस उपायुक्त, बेंगलुरु ने ट्वीट किया, "इस घटना में शामिल दोनों बाइक सवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बेलंदूर पुलिस को उनके तत्काल कार्रवाई के लिए सराहा जाना चाहिए। दरअसल, यह दोनों आरोपी कथित तौर पर दुर्घटना का बहाना बनाकर कार के अंदर बैठे दंपती से जबरन वसूली करने की भी कोशिश कर रहे थे। यह पूरी घटना कार में लगे डैश कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।"

5 किमी तक कार सवार की किया पीछा

रविवार को, सिटिजन्स मूवमेंट नाम के एक कम्युनिटी सोशल मीडिया हैंडल ने वीडियो शेयर किया और लिखा, "आज सुबह करीब 3 बजे सराजपुर रोड पर 'सोफाज एंड मोर' के पास एक अजीब घटना की सूचना मिली। बदमाश बाइक सवारों ने कार में सफर कर रहे एक दंपती की गाड़ी में जानबूझ कर टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों आरोपी 5 किमी तक कार सवार का पीछा करते रहे जब तक दंपती की सोसाइटी नहीं आई। रात में अपनी कार न खोलें। डैश कैम का उपयोग करें।"

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

वायरल वीडियो में बाइक सवार विपरीत दिशा से आया और कार को टक्कर मार दी। बाद में उसने दंपती को कार से बाहर निकलने की धमकी दी लेकिन उन्होंने बाहर निकलने से इनकार कर दिया। इसके बाद  कार चालक गाड़ी को वापस ले जाने लगा और बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने कार के शीशे पर भी मारना शुरू कर दिया। दोनों आरोपियों की पहचान धनुष और रक्षित के तौर पर की गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: अरुणाचल में एनएससीएन-केवाईए के दो विद्रोही गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद

Sonam Wangchuk: लद्दाख में माइनस 20 डिग्री तापमान में अनशन कर रहे वांगचुक ने मांगा देशवासियों का साथ

chat bot
आपका साथी