कोर्ट के आदेश के बाद आज दिल्ली पहुंचेगे आसाराम, AIIMS में होगा इलाज

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम को रविवार शाम तक दिल्ली के एम्स लाया जाएगा।

By kishor joshiEdited By: Publish:Sun, 18 Sep 2016 01:39 PM (IST) Updated:Sun, 18 Sep 2016 01:51 PM (IST)
कोर्ट के आदेश के बाद आज दिल्ली पहुंचेगे आसाराम, AIIMS में होगा इलाज

नई दिल्ली। जोधपुर के आश्रम में कथित रूप से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पिछले तीन साल से जेल में बंद आसाराम को इलाज के लिए आज शाम दिल्ली लाया जाएगा, जहां एम्स में उनका इलाज चलेगा।

आसाराम समर्थकों की भारी भीड़ जुटने की संभावनाओं के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आसाराम के देर शाम तक एम्स में पहुंचने की संभावना है। आपको बता दें कि नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी आसाराम पिछले तीन साल से जेल में बंद हैं।

पढ़ें-आसाराम व साई को 22 को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की याचिका पर उनके एम्स में हेल्थ चेकअप के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आसाराम की उस मांग को भी मंजूर कर लिया है जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उन्हें फ्लाइट में आने-जाने की मांग की थी। गौरतलब है कि इससे पहले भी आसाराम के वकील कोर्ट में उनकी खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कई बार जमानत की अपील कर चुके हैं जिसे कोर्ट खारिज कर चुका है। आसाराम के वकील कई बार सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं, मगर वहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था।

पढ़ें- SC से आसाराम को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर फिलहाल सुनवाई से इनकार

chat bot
आपका साथी