आसाराम के आश्रम पर साधुओं का कब्जा, गंगाजल से किया शुद्ध

कथित संत और नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम के उज्जैन स्थित आश्रम पर निर्मोही अखाड़े के साधुओं ने धावा बोल कर कब्जा कर लिया है।

By kishor joshiEdited By: Publish:Thu, 21 Apr 2016 11:20 AM (IST) Updated:Thu, 21 Apr 2016 12:19 PM (IST)
आसाराम के आश्रम पर साधुओं का कब्जा, गंगाजल से किया शुद्ध

उज्जैन। नाबालिग से रेप और छेड़छाड़ के मामले में जेल में बंद आसाराम के खिलाफ अब साधु संतों ने भी मोर्चा खोल दिया है। निरमोही अखाड़ा से जुड़े साधुओं ने आसारम को कलंक बताया है और उज्जैन में हो रहे सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान आसाराम के मंगलनाथ रोड पर बने आश्रम पर निर्मोही अखाड़े से जुड़े साधु संतों ने हमला कर तोड़ फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान साधु संतों ने आसाराम के पोस्टर फाड़े और उसके बाद अपने रहने के लिये गंगाजल से पवित्र किया।

पढ़ें: नारायण साईं की आश्रम की महिलाओं से थी करीबी

आपको बता दें कि एक नाबालिग के यौन उत्पीडन के आरोप में आशाराम एक सितम्बर 2013 से न्यायिक हिरासत में हैं और फिलहाल जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं और इसी कारण इस बार सिंहस्थ में उनका शिविर भी नहीं लगा है। इसी कारण प्रशासन ने उनके आश्रम की जमीन को इस बार निर्मोही अखाड़े को दे दी है, परंतु आसाराम के समर्थकों ने जब आश्रम खाली नहीं किया तो निर्मोही अखाड़े के संतों ने आश्रम पर धावा बोल उसे अपने कब्जे में ले लिया।

आसाराम से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी