पीएम मोदी की मन की बात सुन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर हरकत में आए मंत्रालय

पीएम की रुचि को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और मंत्रालय इस पहल में शामिल हो सकते है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 09:19 PM (IST)
पीएम मोदी की मन की बात सुन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर हरकत में आए मंत्रालय
पीएम मोदी की मन की बात सुन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर हरकत में आए मंत्रालय

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ही अपने मन की बात कार्यक्रम में विज्ञान और तकनीक पर बोलते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि देश और वैज्ञानिकों को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। पीएम मोदी की यह पहल रंग लाई है। दो दिन में ही विज्ञान प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे मंत्रालयों ने इस दिशा में कई बड़े कदम के संकेत दिए है। इसके साथ ही सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय जैसे मंत्रालयों में भी इसे लेकर हलचल बढ़ी है।

मंत्रालयों की इस रुचि को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कुछ नया देखने को मिलेगा। पीएम की इस अपील सबसे पहले रुचि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्‍टर हर्षव‌र्द्धन ने दिखाई है। उन्होंने अपने विभाग से जुड़े काम-काज को लेकर एक एप तैयार कराया है। जिसके जरिए कोई भी सीधे उनसे जुटे विभागों की हर दिन की गतिविधियों से रूबरू हो सकता है। साथ ही इसके जरिए वह मंत्री तक सीधे अपनी बात भी पहुंचा सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भी इस क्षेत्र की जा रही पहल सामने आई है। आईआईटी हैदराबाद की मदद से वह एक ऐसी चिप विकसित करने में जुटी है, जो रिमोट तकनीक के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम होगा। आईआईटी हैदराबाद ने इंक्यूबेटर प्रोग्राम के जरिए इसे तैयार करेगा।

पीएम की रुचि को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और मंत्रालय इस पहल में शामिल हो सकते है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, फसलों की अच्छी पैदावार और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस की जरूरत बताई थी। ऐसे में आने वाले दिनों में इनसे जुटे विभागों में इस दिशा में काम शुरू हो सकता है।

chat bot
आपका साथी