श्रीनगर में लगाए गए देश विरोधी नारे, लहराए गए आइएस व पाक के झंडे

इस्लाम के नाम पर ही खूनखराबा करने वालों के समर्थक आइएस जैसे खूंखार आतंकी संगठनों और पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे थे।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 09:20 AM (IST)
श्रीनगर में लगाए गए देश विरोधी नारे, लहराए गए आइएस व पाक के झंडे
श्रीनगर में लगाए गए देश विरोधी नारे, लहराए गए आइएस व पाक के झंडे

श्रीनगर (राज्य ब्यूरो)। शब-ए-कदर की मुबारक रात को जब इस्लाम मानने वाले इबादत में व्यस्त थे तो श्रीनगर के डाउन टाउन क्षेत्र में इस्लाम के नाम पर ही खूनखराबा करने वालों के समर्थक आइएस जैसे खूंखार आतंकी संगठनों और पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रविरोधी नारेबाजी भी खूब हुई।

गौरतलब है कि बीती रात 27वें रमजान की मुबारक रात थी। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक इसी रात पाक कुरान नाजिल हुआ था। प्रशासन ने अलगाववादियों की साजिश को भांपते हुए पूरी वादी में शब-ए-कदर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। डाउन-टाउन में नौहट्टा स्थित एतिहासिक जामिया मस्जिद में नमाजियों की भीड़ में जमा शरारती तत्वों पर इन प्रबंधों का कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने आधी रात के बाद मस्जिद परिसर के बाहरी गेट पर जमा होकर हम क्या चाहते-आजादी, यहां क्या चलेगा निजाम ए मुस्तफा, गो-इंडिया-गो के नारे लगाना शुरू कर दिए।

कुछ युवकों ने आइएस, लश्कर-ए-तैयबा व हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आंतकी संगठनों के बैनरों के अलावा पाकिस्तानी ध्वज भी लहराए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शरारती तत्वों ने मस्जिद परिसर से दूर खड़े सुरक्षाकर्मियों को उकसाते हुए पत्थर भी फेंके। इन तत्वों ने सुरक्षाबलों को मस्जिद परिसर में दाखिल होने को उकसाने का हर संभव प्रयास किया। अलबत्ता, सुरक्षाकर्मियों ने पूरी तरह संयम बनाए रखा। कुछ देर तक राष्ट्रविरोधी तत्व नारेबाजी करते रहे और उसके बाद वह वहां से चले गए। उनके द्वारा लगाए गए झंडे सुबह तक मस्जिद परिसर के बाहरी हिस्से में नजर आते रहे। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी