आंध्र प्रदेश : 24 घंटों में कोरोना के 845 नए मामले और 5 की हुई मौत

राज्य में एक दिन में कोरोना के 845 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5 लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा दी है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 04:44 PM (IST)
आंध्र प्रदेश : 24 घंटों में कोरोना के 845 नए मामले और 5 की हुई मौत
आंध्र प्रदेश : 24 घंटों में कोरोना के 845 नए मामले और 5 की हुई मौत

अमरावती, एएनआइ। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 845 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां एक दिन में कोरोना के 845 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5 लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा दी है। इससे पहले बुधवार को 657 नए मामले सामने आए थे जबकि 6 मौतें दर्ज की गई थीं।

ताजा मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,097 हो गई है, जिनमें से 8,586 सक्रिय मामले हैं और 193 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,148 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 434 मौतों के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 17,834 तक पहुंच गया है।

इससे पहले बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में 18,653 नए मामले सामने आए थे और 507 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में कोरोना से 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हो। इसके अलावा देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ज्यादातर मरीज ठीक भी हो रहे हैं। संक्रमितों का आंकड़ा छह लाख के करीब पहुंच गया है, लेकिन ये बात अच्छी है कि अब तक लगभग चार लाख लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गई है और अब तक 17,400 मरीजों की जान भी जा चुकी है। अच्छी बात ये है कि अच्छी बात ये है कि अब तक 3,59,859 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल सक्रिय मामले 2,26,947 ही रह गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, 70 फीसद मौतें तीन राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में ही हुई हैं।

chat bot
आपका साथी