मैं मुलायम का अमित शाह था : अमर सिंह

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता और कभी सपा सुप्रीमो के खासमखास रहे अमर सिंह का कहना है कि वे मुलायम सिंह के अमित शाह थे। लेकिन, उन्हें समाजवाद की संस्कृति बिगाड़ने का आरोप लगाकर सपा से बाहर कर दिया गया।

By Edited By: Publish:Thu, 22 May 2014 08:45 AM (IST) Updated:Thu, 22 May 2014 08:47 AM (IST)
मैं मुलायम का अमित शाह था : अमर सिंह

जागरण ब्यूरो, देहरादून। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता और कभी सपा सुप्रीमो के खासमखास रहे अमर सिंह का कहना है कि वे मुलायम सिंह के अमित शाह थे। लेकिन, उन्हें समाजवाद की संस्कृति बिगाड़ने का आरोप लगाकर सपा से बाहर कर दिया गया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह को श्रेय दिया जा रहा है। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की है। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि 2009 के आम चुनाव में मुलायम सिंह के साथ न तो आजम खान थे और न ही उत्तर प्रदेश में सपा सरकार थी। इसके बावजूद सपा ने अच्छी खासी सीटें जीती थीं। इस बार मुलायम के साथ आजम भी थे और प्रदेश में उनकी सरकार भी थी। फिर भी सपा पांच सीटों पर ही सिमट कर रह गई।

पढ़ें: मुखालफत से मेरी शख्सियत संवरती है..

पढ़ें: नमो ने पहली बार अमित शाह की तारीफ की

chat bot
आपका साथी