उत्तराखंड समेत पहाड़ों पर कल से फिर बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी

यह स्थिति प्रदेश में 23 फरवरी तक बनी रह सकती है। पूर्वानुमान के मद्देनजर विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:12 PM (IST)
उत्तराखंड समेत पहाड़ों पर कल से फिर बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी
उत्तराखंड समेत पहाड़ों पर कल से फिर बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी

जेएनएन, नई दिल्ली। पहाड़ों पर मौसम खराब होने का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि 17 से लेकर 23 फरवरी तक सभी पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं। जबकि निचले इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश में भारी बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि और तूफान के आसार बन रहे हैं।

यह स्थिति प्रदेश में 23 फरवरी तक बनी रह सकती है। पूर्वानुमान के मद्देनजर विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान और में आसपास के इलाकों साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है।

घाटी में कल से फिर बर्फबारी की आशंका
घाटी में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद रविवार से फिर से मौसम के मिजाज बदलने लगेंगे। रविवार को बादल छाएं रहेंगे। वहीं, सोमवार से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला रहा। दिन में श्रीनगर से जम्मू के लिए गाडि़यों को छोड़ा गया। हालांकि बीच में हल्का भूस्खलन हुआ लेकिन कुछ देर में ही यातायात सुचारू कर दिया गया।

22 तक खराब रहेगा मौसम का मिजाज
हिमाचल में मौसम के तेवर अभी तीखे रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 17 से 22 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व ओलावृष्टि और निचले क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी दी गई है।

chat bot
आपका साथी