दुष्‍कर्म आरोपी गायत्री प्रजापति को जमानत देने वाले जज को हाईकोर्ट ने किया सस्‍पेंड

यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को जमानत देने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र को हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने निलंबित कर दिया।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 04:35 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 04:37 AM (IST)
दुष्‍कर्म आरोपी गायत्री प्रजापति को जमानत देने वाले जज को हाईकोर्ट ने किया सस्‍पेंड
दुष्‍कर्म आरोपी गायत्री प्रजापति को जमानत देने वाले जज को हाईकोर्ट ने किया सस्‍पेंड

लखनऊ (जेएनएन)। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को जमानत देने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र को शुक्रवार हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने निलंबित कर दिया। उनके अधिकार भी सीज कर दिए गए हैं। ओम प्रकाश पॉक्सो कोर्ट में तैनात हैं और 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।

शुक्रवार को गायत्री प्रजापति को जमानत देने के फैसले के खिलाफ सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान ही एडीजे ओम प्रकाश मिश्र के खिलाफ कार्रवाई के संकेत मिल गए थे। मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले ने कोर्ट से उठते ही इस बाबत निर्देश जारी किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक डीके सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि प्रशासनिक समिति ने एडीजे ओम प्रकाश मिश्र को निलंबित कर दिया है।


यह भी पढ़ें: गायत्री प्रजापति की जमानत पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की रोक

यह भी पढ़ें: मुकदमों का ब्योरा तलब कर पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर गैंगस्टर की तैयारी!

chat bot
आपका साथी