देश के लिए खतरनाक हैं ये आंकड़े, मादक पदार्थों की जब्ती में 300 फीसद हुआ इजाफा

देश में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति पिछले 5 साल में अफीम, हेरोइन और गांजा जैसे मादक पदार्थों को जब्त किए जाने की मात्रा में 300 फीसद उछाल आ चुका है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 10:27 AM (IST)
देश के लिए खतरनाक हैं ये आंकड़े, मादक पदार्थों की जब्ती में 300 फीसद हुआ इजाफा
देश के लिए खतरनाक हैं ये आंकड़े, मादक पदार्थों की जब्ती में 300 फीसद हुआ इजाफा

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 5 साल में अफीम, हेरोइन और गांजा जैसे मादक पदार्थों को जब्त किए जाने की मात्रा में 300 फीसद उछाल आ चुका है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2017 में इन पदार्थों की 3.6 लाख किग्रा मात्रा पकड़ी गई जो अब तक की सर्वाधिक है।

वजह

नारकोटिक्स अधिकारियों का मानना है कि पिछले साल मादक पदार्थों की सर्वाधिक मात्रा पकड़े जाने की वजह लोगों में बढ़ती जागरुकता है। साथ ही विभिन्न कानूनी एजेंसियों का ऐसे पदार्थों के अवैध धंधों और तक पहुंचने की क्षमता में इजाफे के चलते ऐसा हो हुआ है।

राज्यों से सर्वाधिक जब्ती

अफीम

पंजाब-505.86 किग्रा,

राजस्थान-426.95 किग्रा

गांजा

आंध्र प्रदेश-78,767 किग्रा

ओडिशा-55,875 किग्रा

हशीश

उत्तर प्रदेश-702 किग्रा

मध्य प्रदेश-625 किग

कोकीन

दिल्ली-30 किग्रा

महाराष्ट्र-21.83 किग्रा

कहां से किसकी तस्करी

अफीम मणिपुर, झारखंड, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से देश के दूसरे हिस्सों में

हेरोइन

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा से देश के अन्य हिस्सों में

हशीश

जम्मू-कश्मीर से इसे महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा और गुजरात में तस्करी। नेपाल से भी इसकी तस्करी होती है।

2017 में पकड़े गए मादक पदार्थ

2551किग्रा अफीम (हेरोइन बनाने में इस्तेमाल)

2146 किग्रा

हेरोइन

3.52

लाख किग्रा

गांजा या भांग

3218 किग्रा

हशीश (इसे चरस भी कहते है)

69 किग्रा

कोकीन (इस पार्टी ड्रग को पश्चिमी अफ्रीकी तस्करों द्वारा भारत लाया जाता है) 

chat bot
आपका साथी