इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच मारे गए रिकॉर्ड 76 माओवादी

इस साल जनवरी से लेकर अब तक यानि सिर्फ चार महीनों के भीतर ही रिकॉर्ड 76 नक्सली मारे जा चुके है जबकि पिछली बार 15 नक्सली मारे गए थे।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 01:08 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 01:48 PM (IST)
इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच मारे गए रिकॉर्ड 76 माओवादी

रायपुर, प्रेट्र। इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल तक यानि सिर्फ चार महीने के अंदर ही रिकॉर्ड 76 नक्सली मारे गए हैं जबकि पिछले साल 2015 में इसकी संख्या सिर्फ 15 थी। साल 2016 के पहले चार महीनों के भीतर ही 665 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं जबकि 639 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। जबकि, पिछले साल ठीक इसी दौरान 435 नक्सली गिरफ्तार हुए थे और 134 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।


साल 2015 में माओवादियों की तरफ से 1,088 की गई हिंसा में 226 लोगों की जान चली गई थी। मरनेवाले इन 226 लोगों में से 168 आम लोग थे जबकि 58 सुरक्षाकर्मी शामिल थे। तो वहीं, अगर पिछली बार की बात करें 89 लोग मारे गए और 1,668 गिरफ्तार किए गए जबकि, 570 कैडर्स ने अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

ये भी पढ़ें- खूंखार नक्सली गणपति डेढ़ दशक से जंगलों से नहीं निकला

साल 2013 की तुलना में साल 2015 में सेना और आम आदमी के मरनेवालों में करीब 42 फीसदी का इजाफा हुआ है। संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सात राज्यों के करीब 35 जिलों में चल रही हिंसावादी नक्सली गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की गई।

chat bot
आपका साथी