IT की छापेमारी में मिली नए नोटों की इतनी बड़ी रकम, जानकर दंग रह जाएंगे आप

चेन्नई में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 90 करोड़ रुपये की नगदी मिली है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 06:24 PM (IST)
IT की छापेमारी में मिली नए नोटों की इतनी बड़ी रकम, जानकर दंग रह जाएंगे आप

नई दिल्ली, (एएनआई)। देशभर में आयकर विभाग की छापेमारी में अलग-अलग ठिकानों से बड़ी मात्रा में काला धन जब्त किया जा रहा है। इसी बीच, आयकर विभाग को नोटबंदी के बाद छापेमारी में नए नोटों की सबसे बड़ी खेप मिली है।

गुरुवार को आयकर विभाग ने चेन्नई में मनी एक्सचेंज रैकेट का भंडाफोड़ किया। अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 90 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। हैरानी की बात ये है कि 90 करोड़ में 70 करोड़ रुपये की रकम नए नोटों वाली है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 100 किलो सोना भी जब्त किया है। इस सिलसिले में आरोपी व्यवसायी शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी व प्रेम से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद देश की जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नए नोटों की किल्लत के चलते लोग बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में लगने को मजबूर हैं। ऐसे में नए नोटों की इतनी बड़ी खेप मिलने से एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।

नोटबंदी के बीच बड़ी राहत, अब 2000 रुपये तक के कार्ड पेमेंट पर नहीं देना होगा सर्विस टैक्स

chat bot
आपका साथी