एक ही परिवार के 52 मतदाताओं ने एक साथ किया मतदान

16वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव के छठे और यूपी के तीसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान में आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कालामहल के एक परिवार के 52 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह सभी लोग सुबह यहां अमर साहिब पब्लिक स्कूल लंगड़े की चौकी मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया।

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 05:10 PM (IST)
एक ही परिवार के 52 मतदाताओं ने एक साथ किया मतदान

लखनऊ। 16वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव के छठे और यूपी के तीसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान में आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कालामहल के एक परिवार के 52 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह सभी लोग सुबह यहां अमर साहिब पब्लिक स्कूल लंगड़े की चौकी मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया।

उल्लेखनीय है कि इस चरण में एटा, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फीरोजाबाद और अकबरपुर सीटों पर मतदान हो रहा है। इस क्षेत्रों में कुल 1.98 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 10932545 पुरुष, 8898543 महिलाएं और 759 अन्य मतदाता हैं।

हवा में खुल गया राहुल के हेलिकॉप्टर का दरवाजा

chat bot
आपका साथी