नोटबंदी का असर: गुवाहाटी में बहाए गए 500-1000 के कुल 3.5 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार द्वारा कालेधन पर नकेल कसने के लिए उठाए गए कदम के बाद गुवाहाटी की नदी में 500 और 1000 रुपये नोट बहते हुए पाए गए।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 17 Nov 2016 11:03 AM (IST) Updated:Thu, 17 Nov 2016 12:59 PM (IST)
नोटबंदी का असर: गुवाहाटी में बहाए गए  500-1000 के  कुल 3.5 करोड़ रुपये

गुवाहाटी (जेएनएन)। 500 और 1000 रुपये के पुराने फटे नोट गुवाहाटी की नदी में बड़ी संख्या में मिले। कुल मिलाकर ये 3.5 करोड़ रुपये थे जो बुधवार को गुवाहाटी के दो विभिन्न जगहों में नालों और भरालू नदी से बरामद हुए।

राजधानी के अनिल नगर में बहने वाली भरालू नदी और नारेंगी रेलवे स्टेशन के पास एक नाले से फटे हुए नोट बरामद हुए। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि नोटों के फटे टुकड़े असली थे या नकली। पुलिस ने बताया कि फटे हुए नोट नकली से होंगे और इन्हें फाड़कर नदी में फेंक दिया गया क्योंकि अब ये चल नहीं सकते हैं।

कालेधन के साथ नकली नोटों पर भी लगेगी नकेल, क्‍या आप सहमत हैं? इससे पहले सोमवार को भी गुवाहाटी के रुक्मिनीगांव और चंदन नगर के नालों में 500 और 1000 रुपये वाले नोट बहते हुए पाए गए थे।

eBay पर डेढ़ लाख रुपये में बिक रहा 2000 का नया नोट

कैश के लिए लाइन में लगा है देश और नेताजी के घर हुई 500 करोड़ की शादी

chat bot
आपका साथी