Move to Jagran APP

Bihar Bijli News: हीट वेव की चपेट में बिजली, सरकार को लग रहा लाखों का चूना; आमजन परेशान

हवा चलते ही कई इलाकों में बिजली अधिकारी के इशारे पर बिजली बंद कर दी जा रही है। इसके चलते भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्री-कटिंग के नाम पर घंटों बिजली बंद की जा रही है फिर भी फीडर दुरुस्त नहीं हो रहा। सरकार का पैसा भी पानी में जा रहा है।

By Gopal Tiwari Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 29 Apr 2024 03:10 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 03:10 PM (IST)
हीट वेव की चपेट में बिजली, सरकार को लग रहा लाखों का चूना; आमजन परेशान

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। गर्मी में हीट-वेव का असर जनमानस पर ही नहीं, बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर भी है। हवा के कारण पूरे जिले में बिजली की ट्रिपिंग शुरू हो गई है। इसके डर से हवा चलते ही कई इलाकों में बिजली अधिकारी के इशारे पर बिजली बंद कर दी जा रही है।

loksabha election banner

इसके चलते भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्री-कटिंग के नाम पर घंटों बिजली बंद की जा रही है, फिर भी फीडर दुरुस्त नहीं हो रहा। सरकार का पैसा भी पानी में जा रहा है।

सरकार को हो रहा लाखों का नुकसान

मेंटेनेंस के अभाव में लाखों रुपये के केबल तार जल रहे हैं। इससे सरकार को नुकसान हो रहा है। इसका उदाहरण बेला पावर सब स्टेशन में लाखों रुपये का केबल तार शॉर्ट करने से ट्रांसफार्मर जल गया। इसको ठीक करने में चार दिनों से लागातार घंटों बिजली बंद की जा रही है, फिर भी सही तरीके से दुरुस्त नहीं किया जा रहा।

रविवार को जेल ट्रांसफार्मर में कंडक्टर लगा कर एक घंटे बाद लाइन चालू किया गया। उसके बाद फिर शॉर्ट-सर्किट की समस्या शुरू हो गई। इसके चलते कई बार बेला पावर सब स्टेशन में शॉर्ट-सर्किट से मुशहरी फीडर की बिजली बंद हो गई।

आमजन परेशान

इस तरह बार-बार बिजली बंद होने से उपभोक्ताओं के घर में लगे इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर बुरा असर पड़ रहा है। शहर के इस्लामपुर रोड में लाइन सीरिज होने से इलाके के दर्जनों व्यावसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूरा लाइन नहीं कटने से जेनरेटर भी चालू नहीं करते, इसके चलते गर्मी में कारोबारियों के साथ आम जन भी परेशान रहे।

इधर बोचहां फीडर में बिना किसी सूचना के पूरी दिन बिजली को लेकर इलाके के लोग परेशान रहे। रवि कुमार ने इसकी शिकायत बिजली अधिकारी से की है। मड़वन फीडर में दोपहर दो बजे से ही बिजली बाधित रही। इधर, सकरा प्रखंड के मार्कन पावर सब ग्रिड से संबंधित सैकड़ों गांव में बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है।

इलाके के लोगों को बिजली विभाग के अधिकारियों पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया है। इलाके के राहुल कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से इस इलाके में बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही। पूरा दिन बिजली कटी रहती है। अधिकारी को फोन करने पर कोई जवाब नहीं जाता है। इसके चलते गर्मी में लोगों को बिजली की मार झेलनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन

ये भी पढ़ें- Vivah Muhurat 2024: मई-जून नहीं, इन महीनों में है विवाह और मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त; देखें Marriage Dates


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.