मणिपुर में दो बम विस्फोट से मचा हड़कंप, असम राइफल्स के तीन जवान समेत चार घायल

दो शक्तिशाली बम विस्फोट में असम राइफल्स के तीन जवान समेत चार लोग घायल हो गए।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 11:34 AM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 11:42 AM (IST)
मणिपुर में दो बम विस्फोट से मचा हड़कंप, असम राइफल्स  के तीन जवान समेत चार घायल
मणिपुर में दो बम विस्फोट से मचा हड़कंप, असम राइफल्स के तीन जवान समेत चार घायल
इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में दो शक्तिशाली बम विस्फोट में असम राइफल्स के तीन जवान समेत चार लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजधानी इंफाल के भीड़भाड़ वाले इलाकों में कुछ ही मिनटों में दो शक्तिशाली बम विस्फोट हुए। उन्होंने बताया कि सुबह 6.20 मिनट पर पोलोग्राउंड के पास हुए विस्फोट से इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस अधिकारी ने विस्फोट को उग्रवादी घटना करार दिया।

सभी घायल अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। सूचना और जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) की तरफ से जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एन बीरेन सिंह ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अर्धसैनिक बलों के साथ काम करे।

chat bot
आपका साथी