यूपी चुनावः 15 जिलों की कुल 73 सीटों के लिये नामांकन अाज से

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 24 जनवरी तक चलेगी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 09:22 AM (IST)
यूपी चुनावः 15 जिलों की कुल 73 सीटों के लिये नामांकन अाज से
यूपी चुनावः 15 जिलों की कुल 73 सीटों के लिये नामांकन अाज से

नई दिल्ली (जेएनएन)। यूपी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के औपचारिक शुरुआत के तहत पहले चरण की अधिसूचना आज जारी की जाएगी। इस दौर में राज्य के मुस्लिम बहुल पश्चिमी क्षेत्र के 15 जिलों की कुल 73 सीटों के लिये मतदान आगामी 11 फरवरी को होगा।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 24 जनवरी तक चलेगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 27 जनवरी होगी। यूपी में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा।

पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होगा।

पढ़ेंः चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अखिलेश करेंगे 'साइकिल' की सवारी

पहला चरण-73 विधानसभा सीट, 15 जिलें नोटिफिकेशन की तारीख- 17 जनवरीनामांकन की आखिरी तारीख- 24 जनवरीनामांकन की जांच की तारीख- 25 जनवरीनामांकन की वापसी- 27 जनवरीचुनाव की तारीख- 11 फरवरी

chat bot
आपका साथी