14 ट्रेनी पायलटों ने झूठे दस्तावेजों पर बनवाए लाइसेंस

फर्जी दस्तावेजों और दस्तावेजों में धांधली के जरिये ट्रेनी पायलट का लाइसेंस हासिल करने वाले 14 लोगों को सस्पेंड किया गया है। 2010-11 से जुड़े इस मामले की जांच को लेकर सरकार ने लोकसभा को यह जानकारी दी।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 10:29 PM (IST)
14 ट्रेनी पायलटों ने झूठे दस्तावेजों पर बनवाए लाइसेंस

नई दिल्ली। फर्जी दस्तावेजों और दस्तावेजों में धांधली के जरिये ट्रेनी पायलट का लाइसेंस हासिल करने वाले 14 लोगों को सस्पेंड किया गया है। 2010-11 से जुड़े इस मामले की जांच को लेकर सरकार ने लोकसभा को यह जानकारी दी। हालांकि सरकार ने कहा कि इस साल और पिछले तीन सालों में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि 2010-11 में राजस्थान राज्य उड्डयन स्कूल में 19 लोगों पर दस्तावेजों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इन सभी पर उड़ान अनुभव के घंटों की गलत जानकारी देने का आरोप था। एसीबी की जांच में पांच को क्लीनचिट मिल गई थी, जबकि 14 को निलंबित कर दिया गया। इसी तरह 17 लोगों पर जाली मार्कशीट का मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद लाइसेंस हासिल कर चुके 15 लोगों को निलंबित कर दिया गया जबकि तब तक लाइसेंस नहीं हासिल कर सके दो लोगों को भारतीय लाइसेंस के अयोग्य करार दे दिया गया।

निलंबन की कार्रवाई पर सोनिया बोलीं-लोकतंत्र के लिए अाज काला दिन

chat bot
आपका साथी