WCR Recruitment 2021: रेलवे में ग्रेजुएट के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, 61,400 मिलेगी सैलरी

WCR Recruitment 2021 पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार कुल 38 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 03:07 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 03:25 PM (IST)
WCR Recruitment 2021: रेलवे में ग्रेजुएट के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, 61,400 मिलेगी सैलरी
WCR Recruitment 2021: पश्चिम मध्य रेलवे ( West Central Railway, WCR)

WCR Recruitment 2021: पश्चिम मध्य रेलवे ( West Central Railway, WCR) ने स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार कुल 38 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे डब्ल्यूसीआर की आधिकारिक वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2021 है। इसके बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। WCR की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टेशन मास्टर के पद पर आवेदन करने के लिए कोई भी ग्रेजुएट पास आवेदन कर सकता है। हालांकि एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 25 जून 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि और समय: 26 जून 2021

पंजीकरण और आवेदन भरने की अंतिम तिथि और समय: 25 जुलाई 2021 23:59 बजे

ये है आयु सीमा

स्टेशन मास्टर की पोस्ट पर आवेदन करने वालेसामान्य उम्मीदवारों (यूआर) के लिए 40 वर्ष की आयु होनी चाहिए। वहीं एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 43 वर्ष उम्र होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को उम्र से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे होगा सेलेक्शन

स्टेशन मास्टर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का तीन चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर होगी। इसके अनुसार सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और एप्टीट्यूड टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन / मेडिकल परीक्षा शामिल होगी। उपर्युक्त भर्ती चरणों के आधार पर, योग्यता के अनुसार सख्ती से चयन किया जाता है।

ये होगी सैलरी

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 61,400 प्रति माह रुपये दिए जाएंगे। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

chat bot
आपका साथी