Sarkari Naukri: मंत्रीमंडल सचिवालय में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, 27 वर्ष तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई

Sarkari Naukri फील्ड असिस्टेंट (ग्रुप सी) के पदों हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:38 AM (IST)
Sarkari Naukri: मंत्रीमंडल सचिवालय में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, 27 वर्ष तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई
Sarkari Naukri: मंत्रीमंडल सचिवालय में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, 27 वर्ष तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri: केंद्र सरकार के विभागों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार के मंत्रीमंडल सचिवालय, नई दिल्ली में ग्रुप सी (नॉन गजेटेड) श्रेणी में फील्ड असिस्टेंट के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। मंत्रीमंडल सचिवालय द्वारा रोजगार समाचार में जारी विज्ञापन (सं. 04/2020) के अनुसार कुल 12 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ये सभी रिक्तियां भाषा के आधार पर उत्तर-पूर्व क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के लिए हैं। जिन भाषाओं के लिए रिक्तियां निकाली गयी हैं, उनमें अंगामी, आराकानीज, बोडो, ब्रू/रियांग, बर्मीज, चिन, जोंखा, कोण्यक, लाई, मारा, सेमा और जेलियांगरांग शामिल हैं। मंत्रीमंडल सचिवालय, नई दिल्ली में फील्ड असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के साथ दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन ऑफलाइन जमा करा सकते हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है।

यहां देखें मंत्रीमंडल सचिवालय फील्ड असिस्टेंट भर्ती विज्ञापन एवं अप्लीकेशन फॉर्म

कौन कर सकता है आवेदन?

भारत सरकार मंत्रीमंडल सचिवालय में फील्ड असिस्टेंट (ग्रुप सी) के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (10+2) उत्तीर्ण हों और उनकी आयु 15 मई 2020 को 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच हो। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही, इन पदों के लिए भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के राज्यों के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और उन्हें आवेदित भाषा में पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन

मंत्रीमंडल सचिवालय में फील्ड असिस्टेंट (ग्रुप सी) के पदों हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी