RCFL Mumbai recruitment 2022: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर में टेक्नीशियन के पदों पर निकली भर्तियां, जानें लास्ट डेट

RCFL Mumbai recruitment 2022 राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर में टेक्नीशियन के पदों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल111 पदों में नियुक्तियां की जाएगी। इनमें 51 तकनीशियन (मैकेनिकल ग्रेड II 32 तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल ग्रेड II) और 28 तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन ग्रेड II ) के हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Mon, 04 Apr 2022 02:02 PM (IST) Updated:Mon, 04 Apr 2022 02:09 PM (IST)
RCFL Mumbai recruitment 2022: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर में टेक्नीशियन के पदों पर निकली भर्तियां, जानें लास्ट डेट
RCFL Mumbai recruitment 2022: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर (Rashtriya Chemicals and Fertilizers),

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RCFL Mumbai recruitment 2022: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर (Rashtriya Chemicals and Fertilizers), मुंबई में टेक्नीशियन (Technician) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरसीएफएल की आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 04 अप्रैल, 2022 है। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर में टेक्नीशियन के पदों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 111 पदों में नियुक्तियां की जाएगी। इनमें 51 तकनीशियन (मैकेनिकल ग्रेड II , 32 तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल ग्रेड II) और 28 तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन ग्रेड II ) के हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 31 वर्ष है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के निमयानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी /एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आवेदन फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

RCFL Mumbai recruitment 2022: टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com पर जाएं। इसके बाद,

होमपेज पर 'Recruitment' पर क्लिक करें और 'Apply online' for Post of Technician पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्टर करें और पद के लिए आवेदन करें। अब आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें

chat bot
आपका साथी