BIS Recruitment 2020: 50 टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्निशियन की सरकारी नौकरियां भारतीय मानक ब्यूरो में, ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च तक

BIS Recruitment 2020 भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जानी है और एडमिट कार्ड 23 मार्च को जारी किये जाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 05:26 PM (IST)
BIS Recruitment 2020: 50 टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्निशियन की सरकारी नौकरियां भारतीय मानक ब्यूरो में, ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च तक
BIS Recruitment 2020: 50 टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्निशियन की सरकारी नौकरियां भारतीय मानक ब्यूरो में, ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च तक

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BIS Recruitment 2020: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय और देश भर में फैले विभिन्न कार्यालयों में टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्निशियन के कुल 50 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, bis.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीआईएस द्वारा 14 फरवरी 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (No.1/2020/Estt.) के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च को समाप्त हो जाएगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जानी है और एडमिट कार्ड 23 मार्च को जारी किये जाएंगे। परिणामों की घोषणा 21 अप्रैल 2020 को की जानी है।

आवश्यक योग्यता मानदंड

•टेक्निकल असिस्टेंट – साइंस (केमिस्ट्री या माइक्रोबॉयोलॉजी या फिजिक्स या बॉयो-टेक्नोलॉजी या फूड टेक्नोलॉजी या बॉयो-केमिस्ट्री या इलेक्ट्रॉनिक्स मुख्य विषयों में से एक) में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री या मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या सिविल या केमिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या फूड टेक्नोलॉजी या मेटलर्जी में न्यूनतम 60% अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा।

• सीनियर टेक्निशियन – मैट्रिक या समकक्ष योग्यता। साथ ही, इलेक्ट्रिशियन या एयर कंडीशनिंग या रेफ्रीजेरेशन या मेकेनिक (डीजल इंजन) या फिटर या कारपेंटर या वेल्डर में आईटीआई प्रमाण-पत्र और सम्बन्धित ट्रेड में दो वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

साथ ही, टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि सीनियर टेक्निशियन पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष और 27 वर्ष निर्धारित की गयी है।

आवेदन शुल्क

बीआईएस टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्निशियन पदों के लिए रु. 500 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, एक्स-सर्विसमेन, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

ऐसे करें आवेदन

बीआईएस भर्ती में आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bis.gov.in पर विजिट करें और होम पेज पर दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां नोटिफिकेशन से साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिंक दिये गये हैं। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी नोटिफिकेशन डाउनलोड और अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (हिंदी) लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

chat bot
आपका साथी