HSC Result 2015 Maharashtra Board MSBSHSE Class 12th - महाराष्ट्र 12वीं के परिणाम आज होंगे घोषित

महाराष्ट्र उच्च माध्यामिक शिक्षा (MSBSHSE) बोर्ड द्वारा आयोजित की गयी 12वीं के परीक्षा परिणाम आज यानी 27 मई को घोषित किए जाएंगे।

By Mahendra MisraEdited By: Publish:Wed, 27 May 2015 11:01 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 11:14 AM (IST)
HSC Result 2015 Maharashtra Board MSBSHSE Class 12th  - महाराष्ट्र 12वीं के परिणाम आज होंगे घोषित

महाराष्ट्र उच्च माध्यामिक शिक्षा (MSBSHSE) बोर्ड द्वारा आयोजित की गयी 12वीं के परीक्षा परिणाम आज यानी 27 मई को घोषित किए जाएंगे। आज तीनों संकाय यानी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट होंगे घोषित। इस बार लगभग 13,37,114 विद्यार्थोयों ने इन परीक्षाओं में अपना भाग्य आजमाया था। इसमें से 450176 विद्यार्थी साइंस, 466723 विद्यार्थी आर्ट्स और 362705 विद्यार्थी कॉमर्स के अंतर्गत परचे भरे थे। पिछले बार के रिजल्ट को देखते हुए बोर्ड को अपने विद्यार्थोयों से और भी ज्यादा बेहतर करने की आशा है।


विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर या जागरण जोश के वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।


महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड का गठन 1966 में हुआ था। यह बोर्ड हर वर्ष बेहतर करता जा रहा है और हर बार इस बोर्ड के रिजल्ट पहले से और भी ज्यादा बेहतर होते हैं। जिस प्रकार की सुविधाएं इस शिक्षा बोर्ड ने अपने विद्यार्थियों को प्रदान की है वो काबिल-ए-तारीफ़ है।

आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थी अपना रिजल्ट यहाँ चेक कर सकते हैं

chat bot
आपका साथी