West Bengal Police Constable Excise Result: नतीजे घोषित, उम्मीदवार wbpolice.gov.in पर फटाफट करें चेक

West Bengal Police Constable Excise Result पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के पद पर आयोजित होने वाली प्रीलिम्स लिखित परीक्षा परिणाम जारी हो गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 06:22 PM (IST)
West Bengal Police Constable Excise Result: नतीजे घोषित, उम्मीदवार wbpolice.gov.in पर फटाफट करें चेक
West Bengal Police Constable Excise Result: नतीजे घोषित, उम्मीदवार wbpolice.gov.in पर फटाफट करें चेक

 West Bengal Police Constable Excise Result: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने एक्साइज कॉन्स्टेबल (लेडी एक्साइज कॉन्स्टेबल ) के पद पर आयोजित होने वाली प्रीलिम्स लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को wbpolice.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद जरूरी जानकारी जैसे नाम, रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जानकारी एंटर करने के बाद रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने नोटिफिकेशन जारी के जानकारी दी। इसमें लिखा है कि सरकार के अधीनस्थ उत्पाद शुल्क सेवा में एक्साइज कांस्टेबल (लेडी एक्साइज कांस्टेबल सहित) के पद पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बता दें कि सेलेक्टड उम्मीदवारों को अब पीएमटी और पीईटी परीक्षा में शामिल होना होगा। हालांकि इन परीक्षाओं की तारीख, एग्जाम सेंटर और टाइम सहित अन्य जरूरी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। वहीं बता दें कि जो उम्मीदवार पीएमटी और पीईटी में सफल होंगे वो फिर, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षा में शामिल होंगे।

West Bengal Police Constable Excise Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

-आधिकारिक वेबसाइट यानी wbpolice.gov.in पर जाएं

- यहां होमपेज पर दिख रहे ‘Result of Preliminary Written Test for the post of Excise पर क्लिक करें

- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी

- यहां पूछी गई सारी जानकारी एंटर जैसे नाम, रोल नंबर सहित सारी डिटेल एंटर करनी होगी

-आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ खुलकर आ जाएगा

-रिजल्ट की प्रति संभालकर भविष्य के लिए रख लें

chat bot
आपका साथी