WBCHSE HS 12th Result 2020 Date: पश्चिम बंगाल बोर्ड कल दोपहर 3:30 बजे जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, छात्र पढ़ें अपडेट

WBCHSE HS 12th Result 2020 Date पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) कल यानी कि 17 जुलाई शुक्रवार को 12वीं के नतीजों का ऐलान करने जा रहा है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 03:41 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 03:56 PM (IST)
WBCHSE HS 12th Result 2020 Date: पश्चिम बंगाल बोर्ड कल दोपहर 3:30 बजे जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, छात्र पढ़ें अपडेट
WBCHSE HS 12th Result 2020 Date: पश्चिम बंगाल बोर्ड कल दोपहर 3:30 बजे जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, छात्र पढ़ें अपडेट

WBCHSE HS 12th Result 2020 Date: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) कल यानी कि 17 जुलाई, शुक्रवार को 12वीं के नतीजों का ऐलान करने जा रहा है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूबीसीएचएसई कल दोपहर 3:30 बजे परिणामें की घोषणा करेगा। छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट केवल आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in और wbresults.nic.in पर ही जारी किए जाएंगे। इसके अलावा किसी भी रिजल्ट से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए भी केवल बोर्ड की वेबसाइट पर ही निर्भर रहें।

WBCHSE HS 12th Result 2020: छात्र ऐसे देख पाएंगे 12वीं का रिजल्ट 

12वीं का रिजल्ट देखने के पश्चिम बंगाल के छात्र-छात्राएं सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद West Bengal HS 12th Result 2020 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगइन पेज पर रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स एंटर करना होगा। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा। अब रिजल्ट की प्रति को छात्र डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

गौरतलब है कि बोर्ड ने हाल ही में 10वीं के नतीजों की घोषणा की थी। इस बार 10वीं में 86.34 फीसदी स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की थी। वहीं बंगाल का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था। यहां के 96.59 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा पास की थी। वहीं कोलकाता में 91.07 है फीसदी छात्र पास हुए थे।

साल 2019 में ऐसा रहा था 12वीं का रिजल्ट 

वहीं अगर साल 2019 में 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो कुल पास 86.29 फीसदी रहा था। श्रोबन मंडल और राजश्री बर्मन ने 500 में से 498 अंकों के साथ 99.6% के साथ 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। इस एग्जाम में 87.44% लड़के पास हुए जबकि 85.30% लड़कियां इस बार पास होने में सफल हो सकी हैं। इस आधार पर छ छात्र छात्राओं से आगे निकल गए थे। वहीं साल 2018 के रिजल्ट से तुलना करे तो उस साल 12वीं का परिणाम  83.75% रहा था। 

chat bot
आपका साथी