UPTET Result 2019: यूपी टीईटी रिजल्ट का लिंक एक्टिव, ऐसे करें चेक

यूपी टीईटी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता रिजल्ट (UPTET Result 2019-20) का लिंक ऑफिशियिल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 03:34 PM (IST)
UPTET Result 2019: यूपी टीईटी रिजल्ट का लिंक एक्टिव, ऐसे करें चेक
UPTET Result 2019: यूपी टीईटी रिजल्ट का लिंक एक्टिव, ऐसे करें चेक

UPTET Result 2019: यूपी टीईटी, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता रिजल्ट (UPTET Result 2019-20) का लिंक ऑफिशियिल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, फाइनली अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने रिजल्ट हाल ही में जारी किया था। लेकिन रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया था। इसलिए स्टूडेंट्स लंबे समय से रिजल्ट की राह देख रहे थे। अब फाइनली रिजल्ट का लिंक भी एक्टीवेट कर दिया गया है।

परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट ऑफिशियिल वेबसाइट पर updeled.gov.in  या upbasiceduboard.gov.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। बता दें कि 31 जनवरी को एग्जाम की आंसर की जारी की गई थी। अब रिजल्ट जारी किया गया है। इस बार एक सप्ताह के भीतर नतीजे जारी किए जा रहे हैं।यूपीटीईटी रिजल्ट 2019-20 चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर ऑफिशियल वेबसाइट पर भरना

UPTET के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें प्राइमरी शिक्षक पद के लिए 10.68 और 5.65 लाख उम्मीदवारों ने अपर प्राइमरी में शिक्षक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था यूपीटीईटी क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसका मतलब है कि 150 में से 90 अंक आने चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को एग्जाम क्रैक करने के लिए 55 में से 55 प्रतिशत अंक चाहिए। इसका मतलब ये है कि 150 में से 82 मार्क्स चाहिए। 

UPTET Result 2020: इस लिंक से करें चेक

UPTET Result 2020: रिजल्ट ऐसे करें चेक

-आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in, upbasiceduboard.gov.in पर जाएं

- यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर भरकर लॉगिन करना होगा।

- लॉगिन के बाद आप अपना यूपीटीईटी रिजल्ट देख पाएंगे।

-इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन बुधवार, 8 जनवरी 2020 को किया गया था। हालांकि बारिश और भारत बंद के कारण कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी