यूपीएससी एनडीए और एनए I परीक्षा में 517 उम्मीदवार हुए सफल, जानें कौन है टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग ने NDA NA I परिणाम 2021 लिखित परीक्षा और उसके बाद के साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 18 Dec 2021 09:46 AM (IST) Updated:Sat, 18 Dec 2021 09:46 AM (IST)
यूपीएससी एनडीए और एनए I परीक्षा में 517 उम्मीदवार हुए सफल, जानें कौन है टॉपर
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPS)

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। यूपीएससी (UPSC) ने एनडीए और एनए I फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPS) की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा 2021 के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज की है। इस परीक्षा में कुल 517 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है। इसके अलावा, इस परीक्षा में ओमकार आशुतोष (Omkar Ashutosh) ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं परिणाम की राह देख रहे उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आयोग ने पूरी मेरिट लिस्ट भी जा कर दी है। अभ्यर्थी यह भी चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट की जांच की जा सकती है।

UPSC NDA, NA I Result 2021: रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फाॅलो

यूपीएससी एनडीए, एनए परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, 'एनडीए का अंतिम परिणाम, एनए I 2021 लिंक पर क्लिक करें।' इसके साथ ही एक पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा। अब योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम खोजने के लिए इसे स्क्रॉल करें।

संघ लोक सेवा आयोग ने NDA, NA I परिणाम 2021 लिखित परीक्षा और उसके बाद के साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर घोषित किया गया है। वहीं लिखित परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद परिणाम घोषित किया गया है। उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह एनडीए, एनए I मेरिट सूची मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखती है। इसके साथ ही, नियत समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अंकों की जांच की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी