UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द, इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक

UP Board Result 2021 विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणाम 20 जुलाई तक किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर विजिट कर इसे चेक कर सकेंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 06:10 PM (IST)
UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द, इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था

UP Board Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की संभावना है। 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए लगभग 56 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का रिजल्ट के लिए इंतजार अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम 20 जुलाई तक किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर विजिट कर इसे चेक कर सकेंगे। हालांकि, यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिषद् के अधिकारियों की ओर जानकारी दी गई थी कि जुलाई के मध्य तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों को मार्कशीट भेजी जाएगी। इसके एक सप्ताह के भीतर स्टूडेंट्स को उनके अंक पत्र का वितरण कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक रिजल्ट की घोषणा को लेकर कोई निश्चित तिथि की जानकारी नहीं दी गई है।

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए रद्द किए गए एग्जाम के लिए मार्किंग का फॉर्मूला पहले ही जारी कर दिया है। इस वर्ष 10वीं कक्षा के लिए 50:50 फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किए जा रहे हैं। 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 की परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर है और शेष 50 प्रतिशत वेटेज 10वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित किया गया है। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए 50:40:10 का फॉर्मूला अपनाया गया है। जिसमें 50 प्रतिशत वेटेज 10वीं क्लास की परीक्षा के आधार पर, 40 प्रतिशत वेटेज 11वीं परीक्षा के आधार पर और शेष 10 प्रतिशत वेटेज 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर है।

गौरतलब है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिसमे कक्षा 10 के लिए 29,94,312 उम्मीदवार और कक्षा 12 के लिए और 26,09,501 उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने का निर्देश दिया है। यदि पिछले वर्षों पर नजर डाला जाए तो यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट की घोषणा एक ही दिन करता है।

chat bot
आपका साथी