TN रिजल्ट 2019 HSE: 19 अप्रैल को आएगा तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

तमिलनाडु 12वीं रिजल्ट 2019 - तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 05:35 PM (IST)
TN रिजल्ट 2019 HSE: 19 अप्रैल को आएगा तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
TN रिजल्ट 2019 HSE: 19 अप्रैल को आएगा तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली (जेएनएन)। तमिलनाडु 12वीं रिजल्ट 2019 - तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। TN HSC रिजल्ट 2019 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और इसके लिए अपनी डिटेल वहां देनी होगी। तमिलनाडु एचएससी रिजल्ट 2019 सभी संकाय यानी कि कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए एक साथ जारी किया जाएगा।

DGE ने 1 मार्च से 19 मार्च तक तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा 2019 का आयोजन किया था।

डीजीई तमिलनाडु वेबसाइट पर नोटिस के अनुसार 19 अप्रैल को तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा के एचएसई +2 रिजल्ट 9: 30 बजे घोषित किए जाएंगे।

वर्ष 2018 में 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने तमिलनाडु कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा दी थी। TN HSC बोर्ड परीक्षा का कुल उत्तीर्ण फीसद 91.1 था। छात्राओं ने 87.7% पासिंग फीसद हासिल करने वाले लड़कों को पछाड़ दिया था, जबकि 94.1% लड़कियों ने बोर्ड की परीक्षा दी।

तमिलनाडु टीएस एचएससी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट

Step 1- आधिकारिक वेबसाइट - tnresults.nic.in या dge.tn.nic.in पर जाएं।

Step 2- होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा गया है- TN HSC बोर्ड परीक्षा परिणाम 2019

Step 3- अपने रोल नंबर की की (key) दें और सबमिट करें।

Step 4- आपका तमिलनाडु 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा।

Step 5- डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें। 

chat bot
आपका साथी