घर पर ही ऑनलाइन कर सकते हैं UPSC और UPPCS की तैयारी

आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी करने के लिए दर्जनों पोर्टल्स/वेबसाइट्स हैं जिनकी अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार मदद ली जा सकती है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 04:01 PM (IST)
घर पर ही ऑनलाइन कर सकते हैं UPSC और UPPCS की तैयारी
घर पर ही ऑनलाइन कर सकते हैं UPSC और UPPCS की तैयारी

नई दिल्ली [अरुण श्रीवास्तव]। पढ़ाई को लेकर, करियर को लेकर या किसी परीक्षा की तैयारी को लेकर अक्सर छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही समस्या अगर आपके सामन भी आ रही है तो यहां आपको अपनी हर परेशानी का समाधान मिलेगा। नीचे कुछ ऐसे ही सवाल पूछे गए हैं जो छात्रों या उनके अभिभावकों द्वारा पूछे गए हैं साथ में उनके समाधान भी मौजूद हैं। आप भी एक बार जरूर पढ़ें- 

मैं घर पर रहकर यूपीएससी और यूपीपीसीएस की तैयारी करना चाहता हूं। कृपया मुझे बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में बताइए।

-अभिनव द्विवेदी, ईमेल से

आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी करने के लिए दर्जनों पोर्टल्स/वेबसाइट्स हैं, जिनकी अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार मदद ली जा सकती है। हालांकि ज्यादातर प्लेटफॉर्म्स पर नि:शुल्क सामग्री मिल जाती है, पर कुछ इसके लिए शुल्क भी लेते हैं। इसमें जागरण न्यू मीडिया की तरफ से संचालित जोश डॉट कॉम भी है। वैसे आप इंटरनेट पर खुद से सर्च करके देखें कि आप जिस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उसके लिए कौन-सी साइट अधिक उपयोगी है। यह भी जरूर देखें कि वहां अपडेटेड स्टडी मैटीरियल, करेंट इवेंट, देश-दुनिया की खबरें, सामान्य विज्ञान, सामान्य भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजव्यवस्था आदि पर आधारित प्रामाणिक सामग्री के अलावा पर्याप्त संख्या में प्रैक्टिस के लिए मॉक पेपर हों। देश-दुनिया की खबरों और विश्लेणात्मक टिप्पणियों के लिए प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों के ऑनलाइन संस्करण/ईपेपर का भी भरपूर फायदा उठा सकते हैं।

मेरी बेटी ने फॉरेन ट्रेड में बीबीए और एमबीए किया है, लेकिन उसे कोई संतोषजनक जॉब नहीं मिल सकी है। आगे उसे क्या करना चाहिए?

-डी. द्विवेदी, इंदौर, ईमेल से

बदलते तकनीकी दौर में ज्यादातर कंपनियां अपने कामकाज को ऑनलाइन कर रही हैं। जिनका काम पहले से ऑनलाइन है, वे इसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में मार्केटिंग के जानकारों के लिए भी यह बेहद जरूरी है कि वे खुद को इन परिस्थितियों के लिए भी कुशल बनाने का हर संभव प्रयास करें। जरूरत पड़े, तो नई स्किल जानने-सीखने के लिए आवश्यक कोर्स भी करें। ये कोर्स ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। इस तरह की स्किल से जॉब मार्केट में अपनी वैल्यू बढ़ाकर बेहतर जॉब पाई जा सकती है। हां, एक बार कोर्स कर लेने के बाद अपने हुनर, अपनी जानकारी को अपडेट भी करते रहें, ताकि जॉब मार्केट में हमेशा आगे रहें।

chat bot
आपका साथी