SSC Exam Date 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल CBE 10 अक्टूबर से, जानें CHSL टियर 2 और MTS पेपर 2 की तारीखें

SSC Exam Date 2022 एसएससी ने दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीएचएसएल टियर 2 और एमटीएस पेपर 2 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हेड कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 10 से 20 अक्टूबर 2022 बीच किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2022 03:41 PM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2022 03:41 PM (IST)
SSC Exam Date 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल CBE 10 अक्टूबर से, जानें CHSL टियर 2 और MTS पेपर 2 की तारीखें
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 का 18 सितंबर को और एमटीए पेपर 2 का 2 नवंबर को आयोजन को।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC Exam Date 2022: एसएससी की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाले कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीई) की तारीखें घोषित कर दी है। आयोग द्वारा आज, 5 अगस्त 2022 को जारी नोटिस के अनुसार दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) सीबीई का आयोजन 10 से 20 अक्टूबर 2022 के बीच विभिन्न निर्धारित तारीखों पर किया जाएगा। हालांकि, आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि घोषित परीक्षा तारीखों में कोविड-19 की तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन संभव है।

यह भी पढ़ें - Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में 850 हेड कॉन्स्टेबल और 1411 कॉन्स्टेबल पदों के लिए अधिसूचना

SSC Exam Date 2022: CHSL परीक्षा 2021 टियर 2 का आयोजन 18 सितंबर को

दूसरी तरफ, एसएससी ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2021 के पहले चरण टियर 1 नतीजों की घोषणा वीरवार, 4 अगस्त 2022 को करने के बाद आज, 5 अगस्त को दूसरे चरण टियर 2 की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। आयोग के नोटिस के मुताबिक टियर 2 परीक्षा आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा। बता दें कि टियर 1 में प्रदर्शन के आधार पर टियर 2 के लिए 54,104 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें - SSC CHSL Result 2021: एसएससी ने सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित किए, इस लिंक से देखें अपना रोल नंबर

SSC Exam Date 2022: MTS, हवलदार परीक्षा 2021 पेपर 2 का आयोजन 6 नवंबर को

इसके अतिरिक्त, एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआइसी एवं सीबीएन) के कुल 7301 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण सीबीटी में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए दूसरे चरण में पेपर 2 (विस्तृत उत्तरीय) का आयोजन 6 नवंबर 2022 को किए जाने की घोषणा की है। हालांकि, एसएससी ने एमटीएस एवं हवलदार परीक्षा 2021 के पहले चरण के नतीजों की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन आंसर-की हाल ही में 2 अगस्त को जारी की गई और इस समय उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों आमंत्रित किए जा रहा है, जिसकी आखिरी तारीख 7 अगस्त 2022 निर्धारित है।

यह भी पढ़ें - SSC MTS, Havaldar Exam 2021-22: एमटीएस और हवलदार परीक्षा के आंसर-की और संभावित कटऑफ से जानें अपने नतीजे

chat bot
आपका साथी